नरेंद्र नंदन, जालंधर
3 Sisters Dead Bodies In Trunk New Twist: पंजाब के जालंधर शहर के मकसूदां में उस वक्त हंगामा मच गया, जब सोमवार को सुबह-सुबह एक लोहे के ट्रंक में 3 लड़कियों की लाश मिली। पहचान के बाद पता चला कि तीनों लड़कियां सगी बहनें थी। घर के बाहर ही ट्रंक में से इन तीनों की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया है। पुलिस ने तीनों की लाश कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसके पता है कि तीनों लड़कियों की हत्या उनके पिता ने ही की है।
रात 8 बजे से थी लापता
ये मामला जालंधर के पठानकोट हाईवे की ओर मकसूदां के कानपुर का है। बताया जा रहा है कि तीनों बहनें रविवार रात 8 बजे से लापता थीं। मकान मालिक ने रात में ही तीनों लड़कियों के परिजनों के साथ उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की, बहुत ढूंढने के बाद भी तीनों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद रात 11 मकान मालिक ने पुलिस में तीनों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों की तलाश में जुट गई, लेकिन तीनों कोई अता-पता नहीं चला।
ट्रंक में मिली तीनों बहनों की लाश
लड़कियों के गायब होने की वजह से परेशान घर वालों ने सुबह होने के बाद फिर से उनकी तलाश शुरू कर दी। हर तरफ ढूंढने के बाद परिजनों की नजर घर के पास बाहर रखें एक ट्रंक पर पड़ी। जब लोगों ने ट्रंक खोला तो सभी के होश उड़ गए। ट्रंक के अंदर तीनों लड़कियों की लाश पड़ी मिली। मृतक लड़कियों की पहचान अमृता कुमारी (9 साल), साक्षी (7 साल) और कंचन (4 साल) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान बोले-दुनियाभर के इंडस्ट्रियलिस्ट कर रहे गुरु-पीरों की धरती का रुख
जांच में जुटी पुलिस
ट्रंक में बच्चियों की लाश मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया आरोपी का नाम
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील मंडल के 5 बच्चे है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गरीबी ज्यादा होने के कारण उसने बच्चियों की हत्या की है। आरोपी ने बताया कि खाने के लिए बच्चे बाहर से गिरा हुआ सामान उठाकर ही खाते थे। गरीबी ज्यादा होने के कारण 3 बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया।