---विज्ञापन---

Uncategorized

Nancy Tyagi का Cannes 2025 लुक देखा क्या? ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में छाईं फैशन इंफ्लूएंसर

नैन्सी त्यागी ने कान्स 2025 से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। नैन्सी का 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का लुक बेहद यूनिक और सुंदर है। आइए जानते हैं कि इस बार ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में शामिल होने पर उन्होंने क्या कहा?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 17, 2025 17:12
Nancy Tyagi
नैन्सी त्यागी का कान्स 2025 लुक।

इन दिनों फ्रांस में 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025’ में दुनियाभर के स्टार्स ने अपना जलवा दिखाया है। हालांकि, इस बार भी ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में नैन्सी त्यागी ने अपना जलवा दिखाया है। जी हां, लगातार दूसरी बार नैन्सी त्यागी कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरतीं नजर आई है। हालांकि, इस दौरान नैन्सी कुछ इमोशनल भी नजर आईं।

‘कान्स 2025’ में पहुंची नैन्सी त्यागी

नैन्सी त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘कान्स 2025’ की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए नैन्सी ने इसके कैप्शन में लिखा है कि फिर से कान्स, फिर से रेड कार्पेट, कभी सोचा नहीं था कि ये सफर इतना खूबसूरत होगा, दिल से शुक्रिया सबको, जो इस जर्नी में साथ हैं। नैन्सी के इस पोस्ट को लोगों ने खूब प्यार दिया है और इस पर जमकर कमेंट्स किए हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Nancy Tyagi (@nancytyagi___)

‘फेस्टिवल डे कान्स’ में क्या बोलीं नैन्सी?

इतना ही नहीं बल्कि ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में दूसरी बार अपना जलवा दिखाने वाली नैन्सी इस बार भी इमोशनल नजर आईं। brut.india ने अपने इंस्टाग्राम पर नैन्सी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नैन्सी brut से बात कर रही हैं और उन्होंने कहा कि हर जगह को देख-देखकर सुबह से इमोशनल हो चुकी हूं कि मैं पिछली बार भी यहां आई थी और मेरी लाइफ पूरी चेंज हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Brut India (@brut.india)

कान्स 2024 में भी नैन्सी ने चुराई थी लाइमलाइट

नैन्सी ने आगे कहा कि इस बार मैं बहुत एक्साइटेड हूं। साथ ही उन्होंने अपनी ड्रेस के बारे में भी बात की और कहा कि मुझे फूल बहुत पसंद है और इसलिए मैंने फूल से जुड़ा आउटफिट बनाया है। मैं जब भी खुद के आउटफिट पहनकर आती हूं, तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। इतने बड़े कार्पेट पर वॉक करके मुझे बहुत अच्छा लगता है। नैन्सी ने दिल्ली के सीलमपुर से कान्स 2024 तक का सफर तय किया था और वहीं अब वो 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी लाइमलाइट चुराने में कामयाब रही हैं।

यह भी पढ़ें- महिला यूट्यूबर निकली पाकिस्तान की जासूस, पुलिस ने किया अरेस्ट, क्या है पूरा मामला?

First published on: May 17, 2025 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें