---विज्ञापन---

जल्द लॉन्च होगी LML की ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

LML electric Vehicle: बेहद पॉपुलर स्कूटर ब्रांड एलएमएल (LML) ने भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने के लिए तैयार है, भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में आने वाली ये ई-बाइक शानदार फीचर्स के साथ आएगी। आधिकारिक तौर पर कंपनी ने यह बता दिया है कि अपनी इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Jul 28, 2022 12:12
Share :

LML electric Vehicle: बेहद पॉपुलर स्कूटर ब्रांड एलएमएल (LML) ने भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने के लिए तैयार है, भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में आने वाली ये ई-बाइक शानदार फीचर्स के साथ आएगी। आधिकारिक तौर पर कंपनी ने यह बता दिया है कि अपनी इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को अगले महीने सितंबर मे ला रही है, आइए आपको बताते है इस बाइक के बारें में..

LML electric Vehicle: जाना-माना नाम रही LML 29 सितंबर को अपने पहली ई-बाइक को भारतीय बाजार में उतारने जा रही हैं। कंपनी के प्रमुख योगेश भाटिया के अनुसार ये एक ई-बाइक होगी, जो कई फीचर्स के साथ-साथ ग्राहकों के लिए ला रही है।

---विज्ञापन---

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में LML की ये एक धमाकेदार एंट्री होने वाली है। फिलहाल कंपनी पहले EV को लाने पर काफी जोरदार तरीके से काम कर रही है। एलएमएल का कहना है कि कंपनी देश के बजट ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस प्रोडक्ट को लाएगी। इस ई-बाइक की कीमत न कम होगी और न ज्यादा। ये इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह मेड इन इंडिया होगा।

LML electric Vehicle Specifications

---विज्ञापन---

लेकिन आपको ये भी बता दें कि ये ई-बाइक मेड इन इंडिया होने के बाद भी यूरोपीय स्टैंडर्ड की होगी और इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक की तरह होगी। आपको बता दें कि LML के एक ई-बाइक के साथ मार्केट में उतरने की खबरें पहले से ही थीं, वैसे बात करें तो आम तौर पर कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लिमिटेड स्पीड के साथ आता है, लेकिन अगर इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक की बात करें तो इसकी स्पीड और रेंज अन्य के मुकाबले कहीं ज्यादा होगी।

दोनों कंपनियां ने एक ज्वॉइंट वेंचर में ‘इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक’ बनाने पर अप्रैल में LML Electric और जर्मनी की eROCKIT AG के साथ एक समझौता किया था। ये हाइपरबाइक असल में साइकिल और मोटरसाइकिल का एक मिक्स अप होने वाली है। ये पैडल से पॉवर लेने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी, जिसमें बिना किसी मेहनत के साइकिल की तरह पैडल चला सकते हैं।LML की तरफ से अभी इसकी कीमत का कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है

HISTORY

Written By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Jul 28, 2022 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें