X Twitter Handle Top Trend Keywords: ट्विटर जो अब एक्स (X) हो गया है। ट्विटर का नाम भले ही बदला हो, लेकिन उसके काम में जरा भी बदलाव नहीं आया है। हर कोई न कोई कीवर्ड ट्रेंड होता रहता है। हैशटैग के साथ ट्रेंड होने यह कीवर्ड्स इतने वायरल हो जाते है कि इन्हें इग्नोर कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि X पर हर रोज नए कीवर्ड्स ट्रेंड करते हैं। आज भी कुछ ऐसे ही कीवर्ड X पर ट्रेंड हो रहे हैं। इनमे से एक कीवर्ड पर तो 152K पोस्ट की गई हैं। चलिए जानते हैं कि आज X पर कौन-कौन से कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं…
#AskSRK
आज X हैंडल पर #AskSRK टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल शाहरुख खान ने आज एक ट्वीट करते हुए फैंस को #AskSRK सेशन का आमंत्रण दिया। इसके बाद उनके सभी फैंस #AskSRK के साथ X पर सवालों की बारिश कर दी। किंग खान और फैंस के बीच यह सेशन इतना चला कि कुछ ही घंटों में #AskSRK टॉप पर ट्रेंड करने लगा।
Such a great movie, great work by the full team of Dunki
---विज्ञापन---Most important part, my mother went to any movie after so many years. Thank u SRK@iamsrk #AskSRK #Dunki …
— Riyaz (@RiyazSrkian) December 27, 2023
#DINOSAURCRUSHEDDONKEY
X हैंडल पर ट्रेंड कर रहा है यह कीवर्ड भी बॉलीवुड के किग शाहरुख खान से जुड़ा है। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और बहुबली प्रभास की ‘सलार’ के प्रदर्शन पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इस मामले पर लोग अपने रिएक्शन #DINOSAURCRUSHEDDONKEY के साथ पोस्ट कर रहे हैं।
#Dinosaurcrusheddonkey pic.twitter.com/KOkOlKU4k9
— Devaratha Raisaar👑🔥 (@kalki_2898A) December 27, 2023
#JusticeForPriyaSingh
वरिष्ठ IAS अधिकारी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह को कार से कुचलने का आरोप है। प्रिया सिंह इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में X हैंडल पर #JusticeForPriyaSingh के साथ पोस्ट करते हुए लोग प्रिया के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Priya Singh Case
Ashvajit Gaikwad has been accused by his own girlfriend of crushing him with a car. The seriously injured girl is in the hospital. Justice For Priya Singh, and she is pleading for justice through social media but till now no one has been arrested in this case. pic.twitter.com/BC4tnPS5DM
— Sumit (@SumitHansd) December 27, 2023
#RamanaGadiRuBABU
X हैंडल पर ट्रेंड होने वाला यह कीवर्ड साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के फैंस क्लब द्वारा शुरू किया गया है। दरअसल, बीती रात महेश बाबू की नई फिल्म ‘Guntur Kaaram’ का पोस्टर रिलीज हुआ था, जो फैंस को बहुत ही पसंद आया। अपने स्टार को सपोर्ट करते हुए महेश बाबू के फैंस X हैंडल पर #RamanaGadiRuBABU शुरू किया, जो अब ट्रेंड हो रहा है।
Mana RuBABU ento chupidham!!
Mass Punch in an Hour💣💥6:03PM>>@MaheshFanTrends🎯#RamanaGadiRuBABU#GunturKaaramOnJan12th @Eluru_MaheshFC @urstrulyMahesh pic.twitter.com/GKyb2DnrCJ
— Urstruly Charan (@SaiChar54655190) December 27, 2023