---विज्ञापन---

दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता, जो करता है बीएमडब्ल्यू की सवारी, कैसे कमाई अरबों की संपत्ति

World Most Richest Dog: दुनिया के सबसे अमीर इंसान के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन कभी कुत्ते के बारे में सुना है जो अरबों की संपत्ति का मालिक हो। नहीं तो अब जान लो...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 18, 2024 09:00
Share :
World Most Richest Dog
दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता

World Most Richest Dog: आपने अक्सर किसी महिला या पुरुष के बारे में सुना होगा कि वो दुनिया का सबसे अमीर है। लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि कोई कुत्ता अरबों की संपत्ति का मालिक है। जी हां, आज हम एक ऐसे ही कुत्ते के बारे में बात कर रहे हैं जो लग्जरी लाइफ जीता है, उसकी खातिरदारी करने लिए नौकर-चाकर लगे हुए हैं। उसके रहने के लिए एक विला है और सवारी भी बीएमडब्ल्यू की करता है। आइए जान लेते हैं कि वो इतना अमीर कैसे है।

क्या है इस कुत्ते का नाम

इस अरबपति कुत्ते का नाम कंदेर 6 है जो जर्मन शेफर्ड है। ये अभी मशहूर पॉप गायिका रह चुकीं मैडोना के पुराने घर में रहता है। कंदेर के पास एक बड़ा याट भी है और खातिरदारी करने के लिए नौकर-चाकर भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की कंदेर जिस घर में रहता है उसकी कीमत 6 अरब 81 करोड़ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Video: महिला ने अनोखे ढंग से सेलिब्रेट किया Divorce, दी पार्टी, काटा केट, फाड़ा शादी का जोड़ा

फुटबॉल क्लब का मालिक भी है

अब ये भी जान लो कि फुटबॉल क्लब का मालिक भी है। कंदेर 6 के पास एक याट है और 30 अरब की संपत्ति है। जैसे इंसानों के ठाठ होते हैं कंदेर के उससे भी ज्यादा हैं, इस बात का खुलासा उसकी टीम ने किया है जिन्होंने बताया कि वो कई बार डिनर के लिए बाहर जाता है और याट की ट्रिप पर भी जाता है।

---विज्ञापन---

कैसे कंदेर बना इतना अमीर

ये जानने की सभी में इच्छा होगी की आखिर कैसे कंदेर इतना अमीर बन गया। दरअसल जर्मन काउंटेस कैरलोटा लेबिनस्टेन ने अपने सारी जायदाद इस कुत्ते के नाम कर दी थी। साल 1992 में काउंटेस कार्लोटा लेबेंस्टीन के निधन के बाद यह कुत्ता दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता बन गया। काउंटेस का कोई करीबी नहीं था ऐसे में उन्होंने अपनी सारी संपत्ति कंदेर के नाम कर दी। मियान गंदर कॉर्पोरेशन के सीईओ ही कंदेर के असली मालिक हैं। वो उसकी सारी संपत्ति की देखरेख करते हैं। नेटफ्लिक्स पर एक इंटरव्यू में, मियां ने गुंथर को सभी शानदार चीजों का प्रेमी बताया, खासकर ऐसी कारें जो बड़ी और आकार में अधिक आरामदायक हों।

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी पर छपवा दिए तेरहवीं के कार्ड, पिता की हरकत पर सब हैरान

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 18, 2024 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें