---विज्ञापन---

हे भगवान! महिला निगल गई 20 सेमी का टूथब्रश, डॉक्टरों को भी नहीं हुआ भरोसा; ऐसे बची जान

Weird News : ब्रश करने के दौरान एक महिला के पेट में ब्रश चला गया। इसके बाद महिला डॉक्टर के पास पहुंची तो उसे भी यकीन नहीं हुआ। अंत में डॉक्टरों की एक टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पेट से ब्रश निकाला।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Aug 6, 2024 14:54
Share :

Weird News : कई बार गलती से कुछ ऐसी अनहोनी हो जाती है, जिससे हमारी जान पर आफत आ जाती है। कई लोगों की जान भी जा चुकी है लेकिन हर किसी की किस्मत खराब नहीं होती है। एक महिला अपने परिवार के साथ घूमने गई लेकिन इस दौरान उससे हुई एक गलती जान पर बन आई। सोने से पहले महिला ब्रश कर रही थी और इस दौरान टूथब्रश महिला के मुंह में चला गया।

मामला क्रोएशिया का है और घटना 27 जुलाई 2024 को हुई। 38 वर्षीय एम्बर हंट अपने 41 साल के पति आमिर डर्विक और अपने दो बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने अपने ससुराल पहुंची थीं। उनके साथ दो बच्चे भी थे। एक दिन एम्बर सोने से पहले जब ब्रश करने के लिए गई तो मुंह के पिछले हिस्से को ब्रश करने दौरान 20 सेमी का टूथब्रश फिसलकर उसके गले में चला गया।

---विज्ञापन---

महिला के पेट में गया ब्रश, डॉक्टर के पास पहुंची…आगे क्या हुआ?

एम्बर इससे बुरी तरह घबरा गईं, उन्होंने टूथब्रश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। एम्बर ने इसकी जानकरी अपने पति को दी। इसके बाद एम्बर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके पेट का अल्ट्रासाउंड किया गया। एम्बर ने बताया कि डॉक्टरों को विश्वास ही नहीं हुआ कि मेरे पेट में टूथब्रश है। उस दिन यह अपने घर चली गईं लेकिन अगले दिन फिर वह अस्पताल गईं और एंडोस्कोपी हुई।

यह भी पढ़ें : प्लेन क्रैश होते ही नीचे आ गिरा और हुआ ‘चमत्कार’, गजब तरीके से बची शख्स की जान

---विज्ञापन---

डॉक्टर इस टूथब्रश को बाहर नहीं निकाल पाए तो उन्होंने दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, जहां लगभग 45 मिनट तक इस निकालने की कोशिश हुई। बताया गया कि डॉक्टरों ने उसके गले में डाले गए कैमरे के साथ ही एक तार बांधा और इसका इस्तेमाल कर टूथब्रश को बाहर निकाला गया। इस दौरान एम्बर होश में थीं और यह सब उसकी जानकारी में हो रहा था।

यह भी पढ़ें : पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का चौंकाने वाला वीडियो वायरल, लोगों ने की मदद; हैरान रह रह गए फैंस

अब एम्बर का कहना है कि वह इस घटना के बाद बहुत डर गईं हैं लेकिन इस बात से खुश हैं कि वह बच गई। उनका कहना है कि अब मैं बहुत ही सावधानी और धीरे-धीरे ब्रश करती हूं। डर रहता है कि कहीं ब्रश फिर से मेरे हाथों से ना फिसल जाए। एम्बर ने कहा कि अब मैं कोशिश करती हूं कि ब्रश करते वक्त मेरे हाथ सूखें हों।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Aug 06, 2024 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें