---विज्ञापन---

शादी के चार दिन बाद क्यों शख्स ने ले लिया तलाक? दुल्हन को देखते ही लोगों ने पकड़ा माथा

Man Marry And Divorce A Cooker : आखिर एक शख्स ने सबकुछ छोड़कर कुकर से शादी क्यों की? और महज चार दिन बाद ही तलाक लेने पर क्यों मजबूर हुआ? पढ़ें हैरान करने वाली ये विचित्र कहानी।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 5, 2025 16:39
Share :

Man Marry And Divorce A Cooker : दुनिया भर में एक से बढ़कर एक दिलचस्प और अजीब मामले सामने आते रहते हैं। इंडोनेशिया का एक शख्स अपनी अजीब हरकतों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चाओं में रहा। शख्स ने एक निर्जीव सामान से शादी कर सबको चौंका दिया। हालांकि महज चार दिन बाद ही उसने तलाक भी ले लिया। आखिर इस शख्स ने ऐसा क्यों या था? आइये जानते हैं शख्स की इस अजीब हरकत के बारे में।

मामला इंडोनेशिया का है। यहां का रहने वाला खोइरुल अनम नाम के शख्स ने इंसान, जानवर, पेड़ आदि छोड़कर किचन में रखे कुकर से शादी कर ली। उसने अपनी शादी की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो खूब वायरल हुईं। हालांकि यह शादी अधिक दिन नहीं चल पाई और इस शख्स ने अपनी पत्नी ‘कुकर’ को तलाक दे दिया।

---विज्ञापन---

दूल्हे ने खुद शेयर की फोटो

शख्स का कहना था कि उस पर दबाव अधिक था और इसे झेलना बहुत मुश्किल था। उसने कहा कि यह एक बड़ा और कठोर निर्णय था लेकिन मेरे पास कोई भी साथी नहीं है। फोटो में देखा जा सकता है कि खोइरुल दूल्हे की तरफ ड्रेस पहनकर कर खड़ा है और उसके हाथ में कुकर है, जिसे वह किस करते हुए फोटो खिंचवा रहा है। उसकी प्रेमिका (कुकर) सफेद घूंघट में दिखाई दी।

देखें फोटो


सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अनम ने अपनी पत्नी की जमकर तारीफ की है। उसने लिखा कि “निष्पक्ष, शांत, आज्ञाकारी, ज्यादा बात नहीं करती, खाना बनाना जानती है”। हालांकि तस्वीरें शेयर करने के कुछ ही दिन बाद अनम ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : कैमरे में कैद हुआ महिलाओं के अंडरगारमेंट चुराने वाला चोर, घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल

हालांकि इस कहानी में एक दिलचस्प मोड़ है। स्थानीय समाचार के मुताबिक, अनम इंडोनेशिया की जानी मानी हस्ती हैं और अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करते रहते हैं। कुकर से शादी करके उन्होंने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं थीं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ये शख्स का एक पब्लिसिटी स्टंट था और ऐसा करके वह चर्चा में आने में सफल रहा। ये पूरा मामला तीन साल पहले का है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 05, 2025 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें