Weather News: देशभर में मानसून एक्टिव होने के बाद से ही कई राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना जताई है। IMD ने कई प्रदेशों में आज तेज बारिश होने की संभावना जाहिर की है। क्योंकि इस वक्त देश के कई राज्यों में मानसून की गतिविधियां चल रही हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारतीय राज्यों में मानसून पहले से ही एक्टिव हो चुका है। जहां झमाझम बारिश हो रही है। जबकि अब उत्तर भारत की तरफ से भी मानसून आ चुका है। ऐसे में राजधानी दिल्ली समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। आज भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में इन राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी तेज बारिश होने के चांस हैं।
इसके अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश की संभावना है। जबकि पंजाब में भी 8 जुलाई तक अच्छी खासी बारिश होने के चांस हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भी तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
सावधानी बरतने की अपील
भारी बारिश की चेतावनी के बाद मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है। क्योंकि पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश के बाद लेडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं। जबकि आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है।