---विज्ञापन---

Video : वॉयस आर्टिस्ट ने स्कैमर के लिए मजे, खुद परेशान होकर रख दिया फोन

Prank With Scammer : सोशल मीडिया वॉयस आर्टिस्ट तान्या नांबियार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अलग ही अंदाज में स्कैमर के साथ प्रैंक कर रही हैं। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 12, 2025 17:10
Share :

Prank With Scammer : आजकल फ्रॉड करने वालों की बाढ़ आ गई है। फोन कॉल, मैसेज आदि से स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए तैयार रहते हैं, एक गलती हुई नहीं कि आपका अकाउंट खाली भी हो सकता है। हालांकि अब बहुत से लोग फ्रॉड करने वालों के तौर तरीके से परिचित हो गए हैं और उन्हीं की खिंचाई कर देते हैं। हाल ही में एक वीडियो आया था जब एक फ्रॉड करने वाले ने पुलिस बनकर कॉल किया तो शख्स ने उसके सामने अपने कुत्ते को बैठा दिया था। यह देखकर फ्रॉड करने वाले शख्स की हंसी नहीं रुकी थी। अब एक लड़की ने स्कैमर के दिमाग का दही बना दिया।

वॉयस आर्टिस्ट तान्या नांबियार के पास एक स्पैम कॉल आई। कॉल को अनदेखा करने या कॉल काट देने की जगह तान्या ने कॉल करने वाले के साथ प्रैंक करने की योजना बना ली। उन्होंने अपनी आवाज बदल कर स्कैमर को परेशान कर दिया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को एक बैंक का प्रतिनिधि बताया और विशेष क्रेडिट कार्ड का ऑफर देने लगा।

---विज्ञापन---

वॉयस आर्टिस्ट ने स्कैमर के लिए मजे

जब कॉल करने वाले शख्स ने पूछा कि क्या आपको इसमें दिलचस्पी है तो तान्या ने जो किया, कॉल करने वाले का माथा घुमा देने के लिए काफी थी। तान्या ने उससे आवाज बदलकर पूछा, “क्या आप अकेले हैं और किसी दोस्त की तलाश कर रहे हैं?” फिर वह उससे कहती हैं कि अगर वह बातचीत जारी रखना चाहता है तो “एक दबाएं “।

देखें वीडियो

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Nambiar (@tanya_nambiar)


कॉल करने वाले ने तुरंत बटन दबा दिया। इसके बाद तान्या ने शरारती अंदाज में कहा कि आपकी समय सीमा समाप्त हो गई है। तान्या की बातें सुनकर कॉल करने वाला परेशान हो गया और उसने अपशब्द कहते हुए फोन को काट दिया। तान्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर खोदे गए गहरे गड्ढे में बाइक समेत गिरा शख्स, वीडियो हो रहा वायरल

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये तो बड़ा ही मजेदार था। एक अन्य ने लिखा कि किसी स्कैमर की कोई भी ऐसी क्लास नहीं लगा पाया। बेचारा समझ ही नहीं पा रहा होगा कि कॉल काटे या और बात करे। एक ने लिखा कि फ्रॉड करने वाले इसी के हकदार हैं कि उनके साथ भी फ्रॉड किया जाए।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 12, 2025 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें