Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी हटकर है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
कुछ सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़कियां स्विमिंग पूल में मस्ती कर रही हैं। फिर वो लड़कियां स्विमिंग पूल के स्लाइड से पूल में जाने की कोशिश करती हैं। तभी उनमें से एक लड़की से ऐसी गलती हो जाती है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, तीनों लड़कियां जैसे ही स्विमिंग पूल के स्लाइड से नीचे आ रही थी तभी उनमें से दो लड़कियां बीच में अटक गई और फिर तीसरी लड़की स्पीड में नीचे जैसे आई वैसे ही वो दोनों लड़की से टकरा गई।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लड़की जैसे ही टकराई दोनों लड़कियों का संतुलन बिगड़ गया कितनी कोशिश के बाद भी वो खुद को नहीं बचा पाईं। वायरल हो रहा ये वीडियो देख लोग अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर punjabi_industry के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो को अभी तक हजारों लाइक व्यूज मिल चुके हैं।