Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जो आपको हैरत से भर सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो बिहार के खगड़िया से सामने आया है, जहां चलती ट्रेन की खिड़की से मोबाइल फोन चुराने के प्रयास में एक चोर ने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी।
ट्रेन से लटकाकर यात्री ले गए अगले स्टेशन तक
जैसे ही इस लुटेरे ने स्टेशन से निकल रही ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर एक यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की तो यात्री ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया। तुरंत ही एक अन्य रेल यात्री ने भी चोर का दूसरा हाथ पकड़कर खींच लिया। इसी बीच ट्रेन स्टेशन से निकल गई और चोर चलती ट्रेन की खिड़की से करीब 15 किमी तक लटका रहा।
ट्रेन के यात्री इस चोर को इसी अवस्था में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया ले गए। यात्रियों के अनुसार बेगूसराय के साहेबपुर कमल स्टेशन से जैसे ही ट्रेन छूटने लगी तो लुटेरे ने प्लेटफॉर्म के अंत में ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर मोबाइल छीनने का प्रयास किया. तभी एक यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। उसकी मदद के लिए आस-पास के यात्रियों ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए।
चलती ट्रेन में यात्री का मोबाइल चोरी करते चोर को यात्रियों ने पकड़ लिया। घटना बेगूसराय की है। चोर को 15 km तक ऐसे घसीटते हुए यात्री ले गए।#Begusarai #viralvideo #Biharnews pic.twitter.com/DuTNFcUnDq
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) September 16, 2022
इस बीच वायरल वीडियो में ट्रेन को दौड़ते हुए देखा जा सकता है क्योंकि चोर बार-बार गुहार लगाता रहा कि उसका हाथ तोड़ दिया जाएगा या वह मर जाएगा। वह यात्रियों से चलती ट्रेन से हाथ न छोड़ने की गुहार लगाता रहा।
बाद में उसे खगड़िया स्टेशन पर जीआरपी को सौंप दिया गया। उसका नाम पंकज कुमार है। वह बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।