Viral Video: हर रोज हजारों लाखों वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो की तादाद सबसे ज्यादा होती है। विवाह से जुड़े कुछ वीडियो तो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी दुल्हे से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इसमें दूल्हे को स्टेज पर अपनी सालियों के साथ जमकर डांस करते देखे जा रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा डांस करने के लिए बिल्कुल तैयार रहता है और अपनी सालियों के साथ स्टेज पर पहुंच जाता है। दुल्हन भी अपने होने वाले दूल्हे का साथ देने के लिए स्टेज पर जैसे पहुंचती है वैसे ही दूल्हा जमीन पर गिर जाता है। उसके बाद सभी उसे उठाने के लिए जैसे ही हाथ बढ़ाते हैं वो उठ के डांस करने लगता है। ये देखते ही वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।
शादी के डांस का ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही ये वीडियो जमकर सुर्खियां भी बटोर रहा है। इस वीडियो को thebridesofindia नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। अभी तक इस वीडियो को हजारों लाइक्स और व्यूज पड़ चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं।