---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: पश्चिम बंगाल में Spiderman ने लगाए ठुमके, जमीन पर उतरकर लोगों संग किया फोक डांस

Viral Video: स्पाइडरमैन विदेशी फिल्मों में देखे जाते हैं, लेकिन उनके दीवाने भारत में भी बहुत हैं। स्पाइडरमैन फिल्में मजेदार होती हैं, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक स्पाइडरमैन भारत में पश्चिम बंगाल की यात्रा पर हो और वह वहां महिलाओं के साथ लोक नृत्य कर रहा है? विचित्र बात लगती है, है […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Aug 13, 2022 11:47

Viral Video: स्पाइडरमैन विदेशी फिल्मों में देखे जाते हैं, लेकिन उनके दीवाने भारत में भी बहुत हैं। स्पाइडरमैन फिल्में मजेदार होती हैं, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक स्पाइडरमैन भारत में पश्चिम बंगाल की यात्रा पर हो और वह वहां महिलाओं के साथ लोक नृत्य कर रहा है? विचित्र बात लगती है, है ना? लेकिन ऐसा हुआ है। एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग बहुत खुश हो रहे हैं।

ऑरिजनल वीडियो YouTube पर ‘मिस्टर स्पाइडर’ द्वारा साझा किया गया था। वहीं, उसमें से एक छोटी क्लिप इंस्टाग्राम पर ‘kolkatas.illusion’ अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई थी। रील 46k से अधिक बार देखा गया और 4,100 लाइक के साथ खूब वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

वीडियो में एक आदमी स्पाइडरमैन की पोशाक पहने हुए कुछ महिलाओं के साथ बोलपुर के सोनाझुरी के एक बाज़ार में नाचता हुआ दिखाई दे रहा है।

बंगाली साड़ी में महिलाएं एक सर्कल में लोक नृत्य कर रही हैं। महिलाएं अपने सिर पर मटका पकड़े हुए हैं जबकि स्पाइडरमैन उनके पीछे अपने डांस मूव्स कर रहा है। इसके बाद वह सर्कल के चारों ओर घूमते हुए कुछ ताली और ठुमके भी लगाता है।

First published on: Aug 13, 2022 11:47 AM

संबंधित खबरें