---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: जीजा के साथ साली की जबरदस्ती, दीदी के सामने कीं हदें पार! यूजर बोले- ‘Aisi Sali Sabko de’

Viral Video: सोशल मीडिया पर भारतीय शादियों के वीडियो जो वायरल होते हैं, उनकी अपनी एक अलग ही पहचान है, जहां डांस तो है ही बल्कि शादी के जोड़े, दुल्हन की एंट्री और शादियों के रोमांटिक या मजेदार पलों की भी एक भरपूर यादें होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Feb 11, 2023 17:37

Viral Video: सोशल मीडिया पर भारतीय शादियों के वीडियो जो वायरल होते हैं, उनकी अपनी एक अलग ही पहचान है, जहां डांस तो है ही बल्कि शादी के जोड़े, दुल्हन की एंट्री और शादियों के रोमांटिक या मजेदार पलों की भी एक भरपूर यादें होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे और उसकी साली के बीच काफी चौंकाने वाली हरकत हुई।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर पेज ‘butterfly__mahi’ द्वारा साझा किया गया था और इसे हजारों यूजर्स द्वारा देखा गया और पसंद किया गया। क्लिप में दुल्हन की बहन कहलो या दूल्हे की साली को फोटो खिंचवाने के लिए मंच पर उसके साथ बैठे देखा जा सकता है। जीजा और साली के पास एक बच्चा और दुल्हन भी बैठे हैं। तभी कुछ ऐसा अप्रत्याशित हुआ कि दुल्हन सन्न रह गई।

---विज्ञापन---

वीडियो में दूल्हा कैमरे के सामने शादी के दौरान तस्वीरें खिंचवा रहा है। वहीं साली अचानक उसके होठों पर जबरदस्ती किस कर लेती है। जीजा दुल्हन के सामने काफी असहज हो गया और फिर शर्मा भी गया, लेकिन साली दूल्हे को चूमने में कामयाब रही, जिससे मेहमान और दुल्हन अवाक रह गए।

साली ने की जबरदस्ती

साली ने जो जबरदस्ती की उसे देख सब हंसने पर मजबूर तो हो ही गए, लेकिन यह एक गलती थी, जिसपर वहां के लोगों का गुस्सा फूटा या नहीं फूटा मगर सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा, ‘ऐसे कौन करता है। जीजा को किस कैसे कर दी।’ वहीं, कुछ लोगों ने ऐसे भी कहा, ‘भगवान ऐसी साली सभी को दे।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 11, 2023 05:37 PM
संबंधित खबरें