नई दिल्ली: झारखंड के गोड्डा जिले के एक बच्चे के रिपोर्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा बच्चा प्लास्टिक की बोतल और लकड़ी से बनाई गई माइक से सरकारी स्कूल में फैले अव्यवस्था की पोल खोल रहा है।
बच्चे के वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सरफराज अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करना, बस्ता बांध… स्कूल और हॉस्टल तेरा इंतजार कर रहे हैं।
सरफराज अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करना।
बस्ता बांध स्कूल और हॉस्टल तेरा इन्तज़ार कर रहें हैं। https://t.co/h43n9fcbYP— sonu sood (@SonuSood) August 23, 2022
---विज्ञापन---
दरअसल, गोड्डा के सरकारी स्कूल के छात्र (बाल पत्रकार) सरफराज ने अपने धाकड़ रिपोर्टिंग से सरकारी स्कूल की पोल खोलकर रख दी। हाथ में एक लकड़ी और प्लास्टिक बोतल से बने माइक को लेकर सरफराज खान ने दिखाया कि क्लास रूम में पढ़ाई की जगर चारा भर कर बाहर से बंद कर दिया गया है।
मिड डे मील के लिए खाना बनाने वाली जगह पर भी गंदगी पसरी रहती है। इसके अलावा शौचालय, पानी की समस्याओं को भी सरफराज ने अपनी रिपोर्टिंग में दिखाई है। उसने मौके पर मौजूद अन्य छात्रों से भी बातचीत की।
कार्रवाई के लिए कलेक्टर को लिखा है: BDO
उधर, इस मामले में महगामा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी ने कहा कि छात्र का वीडियो मैंने भी देखा था, लेकिन हम जब स्कूल में पहुंचे तो हमने देखा कि वीडियो में जो भी समस्याएं दिखाई गई हैं उन पर लीपापोती करने की कोशिश की गई थी। मामले की विस्तृत रिपोर्ट और शिक्षकों पर कारवाई करने के लिए कलेक्टर को लिखा गया है।