Viral Video : छोटे-छोटे बच्चे फोन के आदी हो रहे हैं। बच्चों को फोन से दूर करना आज के समय में सबसे बड़ा चैलेंज है। बड़े होते बच्चों पर जब सख्ती बरती जाती है तो वह खतरनाक कदम उठाने से भी गुरेज नहीं करते। स्थिति तो यहां तक पहुंच गई कि बच्चों को डॉक्टर के पास ले जाकर काउंसलिंग करवानी पड़ रही है। कई बच्चों की आखों और सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ता है। इस बीच एक मां-बाप ने ऐसा तरीका अपनाया है, जिसे देखकर लोग भड़क गए हैं।
वायरल वीडियो में दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं। दोनों कुछ न कुछ खा रहे हैं और एक दूसरे के माथे पर देख रहे हैं। दरअसल दोनों के माथे पर मोबाइल फोन लगा हुआ है। दोनों बच्चे मोबाइल में चल रहे कार्टून देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग ऐसा इसलिए किए हैं, जिससे बच्चे मोबाइल फोन को दूर से देखें और आंखों को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके लेकिन सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं।
लाखों ने देखा वीडियो
वीडियो को @NishiChoudhar15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, वीडियो शेयर कर लिखा गया है, “पापा ने बोला है फोन दूर से देखना है” जिसे लगभग सात लाख लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
पापा ने बोला है फोन दूर से देखना है 🤣🤣 pic.twitter.com/kPQAVcHXVb
---विज्ञापन---— Nishi Choudhary (@NishiChoudhar15) February 13, 2025
भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मजाक के इतर, यह एक बच्चे के साथ की जाने वाली सबसे बुरी चीजों में से एक है। वे सेलफोन तरंगे मासूम के नाजुक मस्तिष्क कोशिकाओं को नुकसान कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि छोटे बच्चे फोन से कुछ नहीं सीख रहे सिर्फ अपनी आंखों का कबाड़ा कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि बच्चे फोन दूर से चलायें, इसके लिए सिर पर बांध दिया है। ये क्या बेवकूफी है?
यह भी पढ़ें : मौत से पहले दिखाई देने लगती हैं ये 5 चीजें! जानें पंडित जी से मृत्यु के रहस्य
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर किसी के एक ही बच्चा है तो क्या पापा को बांधना पड़ेगा? एक अन्य ने लिखा कि आज कल के बच्चों को मोबाइल के प्रति आकर्षित करने में सबसे बड़े अपराधी मां-बाप ही हैं। एक अन्य ने लिखा कि आज के मां-बाप बच्चों को पालने से अधिक उन्हें व्यस्त रखने की कोशिश अधिक करते हैं।