---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: हाथी के साइड में बैठा केयरटेकर चला रहा था फोन, जानवर की गई नजर तो करने लगा ऐसे…देखें

Viral Video: अमीर हो या गरीब, स्मार्टफोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है। हालांकि, अब एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक जानवर फोन को ऐसे देखता नजर आ रहा है, जैसे अब […]

Author Published By : Nitin Arora Updated: Nov 1, 2022 18:33

Viral Video: अमीर हो या गरीब, स्मार्टफोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है। हालांकि, अब एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक जानवर फोन को ऐसे देखता नजर आ रहा है, जैसे अब उसी में उसका आनंद है।

दरअसल, बताया गया कि हाथी का केयरटेकर आगे की साइड बैठा हुआ था। वह अपना फोन चला रहा था। हाथी उसके साथ ही खड़ा था। हालांकि, जैसे ही उस जानवर की निगाहें फोन पर पड़ी तो मानो जैसे वो उसके प्रति नतमस्तक हो गया। वीडियो में आप देख पाएंगे कि कैसे हाथी फोन के चक्कर में सिकुड़ता जाता है।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/Cjccwsauwmg/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e564e800-e420-4af1-a84a-41544d82b68e

इस मनमोहक वीडियो को ‘kerala_elephants’ पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर निम्नलिखित कैप्शन के साथ साझा किया गया, ‘हाथी और उनके महावत के बीच का रिश्ता और बंधन अनोखा और कीमती होता है, जब इसे सही तरीके से पोषित किया जाता है, जब रिश्ते को पोषित किया जाता है। नैतिक तरीके से, यह सम्मान और प्यार का रिश्ता है, जो जल्द ही एक गहरे बंधन में बदल जाता है।’

---विज्ञापन---

रील को 293k से अधिक बार देखा गया और इसे 38k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें कि ये वीडियो तमिलनाडु के कुंभकोणम कुंभेश्वर मंदिर के बाहर का बताया जा रहा है।

First published on: Nov 01, 2022 06:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.