Viral Video Bharatpur candidate Sanjana Jatav : चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी तरह-तरह से खुशी मनाते हैं। कोई खुशी से झूम उठता है तो आंसू नहीं रोक पाता, कोई डांस करता है तो मुंह मीठा करता है। राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट से महिला प्रत्याशी संजना जाटव ने जीत हासिल की है। इसके बाद उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ नए तो कुछ पुराने हैं। वीडियो में संजना जाटव डांस करती दिखाई दे रही हैं।
डांस करती दिखाई दीं कांग्रेस प्रत्याशी
भरतपुर लोकसभा सीट कांग्रेस की प्रत्याशी संजना जाटव ने 51,983 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। जीत की घोषणा होते ही कांग्रेस के समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई। डीजे बजाया गया और लोगों ने डांस किया। कार्यकर्ताओं को डांस करते देख खुद संजना जाटव भी डांस करती दिखाई दीं।
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं था जब संजना जाटव ने डांस किया हो, इससे पहले भी वह प्रचार के दौरान लोगों के साथ डांस कर चुकी हैं। संजना जाटव के डांस के वीडियो और खुशी मानते लोगों के वीडियो इसलिए भी वायरल हो रहे हैं क्योंकि संजना ने सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले में जीत हासिल की है।
भरतपुर लोकसभा से संजना जाटव ने सिर्फ़ बीजेपी को नहीं हराया बल्कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी हराया है, जिनका यह गृह जिला है। क्या भजनलाल शर्मा भी किरोड़ीलाल जी, की तरह अपना इस्तीफा देंगे? इंतजार रहेगा तब तक संजना के नाचने के वीडियो का आनंद लीजिए। #ElectionsResults pic.twitter.com/guhCBzZdEU
---विज्ञापन---— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 4, 2024
संजना 25 साल की उम्र में सांसद बन गई हैं। शायद वह राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद बनी हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने संजना के लिए जमकर प्रचार किया था। सचिन पायलट का कहना था कि वह 26 साल की उम्र में सासंद बने थे, वह चाहते हैं कि संजना 25 साल की उम्र में ही सांसद बन जाए। संजना ने जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें : ‘पलट…नीतीश जी फोन उठाइए’, चुनाव रिजल्ट आते ही Nitish Kumar को लेकर वायरल हो रहे Memes
संजना जाटव महज 25 साल की हैं और हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उन्हें अलवर सीट से टिकट मिला था लेकिन वह मात्र 409 वोटों से हार गई थीं। हालांकि लोकसभा चुनाव में उन्होंने 51 हजार 983 मतों से जीत हासिल की है।