Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन किसी न किसी के शादी का वीडियो जरूर आपके सामने आया होगा। दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए अगल-अलग चीजें करते रहते हैं। हालांकि, यह अक्सर देखा जाता है कि शादी वाले घर में कुछ न कुछ अजीबोगरीब घटना हो जाती है, जिससे कुछ पल के लिए मजा किरकिरा हो जाता है। चाहे रिश्तेदारों के बीच नोंक-झोंक या फिर दूल्हा-दुल्हन का रूठना-मनाना हो। जिसे देखकर आपको कभी हैरानी होती होगी तो कभी आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते होंगे। अभी फिर से एक शादी से जुड़ा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। जोकि लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है।
वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी सभी प्रमुख रस्में पूरी हो चुकी हैं। अब दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के करीब बैठे हैं और रीति-रिवाज पूरे किए जा रहे हैं। इसमें दोनों को एक-दूसरे को चूमने के लिए भी कहा जाता है, मगर फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है यकीन ना होगा।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
दरअसल दोनों से जैसे ही एक-दूसरे को किस करने के लिए कहा, दूल्हा ने तुरंत अपने दुल्हनिया को किस करने लगा। चौंकाने वाली बात है कि वो काफी देर तक उसे चूमता ही रहता है, जिसे देखकर आसपास मौजूद मेहमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इस दौरान दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक होता है।
दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग इसे व्हाट्सएप पर भी एक दूसरे को भेज रहे हैं। मजेदार वीडियो कुछ समय पुराना मालूम होता है जिसे अभी तक लाखों करोड़ों बार देखा जा चुका है।