---विज्ञापन---

McDonald’s और KFC के फ्री टोमैटो केचप से यूट्यूबर ने किया कुछ ऐसा; वायरल हो रहा वीडियो

यूट्यूबर ने पिज्जा हट, McDonald’s और KFC जैसे आउटलेट से मिलने वाला फ्री केचप  से 2.5 लीटर की बोतल भर दी। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 18, 2024 14:52
Share :
sarthak sachdev
sarthak sachdev

Viral Post: आए दिन इंटरनेट पर कई वीडियोज सामने आते हैं ,जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें एक जाना माना यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर ने फ्री में मिलने वाले कैचअप को अलग-अलग फूड आउटलेट से कलेक्ट किया और उससे एक 2.5 का जार भर दिया है। यूट्यूबर का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

सार्थक सचदेवा  एक इंडियन  इन्फ्लूएंसर और  YouTuber हैं, जो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग फूट वीडियोज बनाते हैं। हाल ही में सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी वीडियो शेयर की है, जिसमें वो कई अलग-अलग फास्ट-फूड रेस्तरां से केचप के पैकेट इकट्ठा कर रहा है और 2.5 लीटर का जार भर रहा है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है और इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। यहां हम आपके लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

McDonald’s और KFC से फ्री कैचप

वीडियो में सचदेवा पुणे के एक मॉल में जाते हैं और मैकडॉनल्ड्स, केएफसी और आखिर में पिज्जा हट ये कैचप लेते दिखाई देते हैं।
सचदेवा ने इस वीडियो को ‘आहा टमाटर बड़े मज़ेदार’ कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये वीडियो ऑनलाइन काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो पर 334,470 लाइक्स आए हैं। इस वीडियो पर 1 करोड़ से व्यूज हैं।

इसके अलावा यूजर्स ने इस विडियो पर मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने कहा कि मैं मॉल में हूं और मुझे कह रहा है- मैम सॉस खत्म हो गई कोई लड़का पूरे हफ्ते को सॉस ले गया। अच्छा वो तुम हो क्या ?अब मैं बर्गर कैसे खाउ ? वही एक यूजर ने कहा कि यह बेरोजगार आदमी कई नौकरीपेशा लोगों से अधिक कमा रहा है। मैं नौकरी करने के बजाय उसकी तरह बेरोजगार रहना पसंद करूंगा और दूसरों की बात सुनूंगा’।

यह भी पढ़ें –मीटिंग ज्वाइन न करने पर CEO ने 99 कर्मियों को जॉब से निकाला, पोस्ट क्यों हो रही वायरल?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 18, 2024 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें