---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है रॉकस्टार बहू का Video, ढोलक नहीं…गिटार बजाकर किया रिश्तेदारों को हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दुल्हन का वीडियो तान्या सिंह बताया जा रहा है. विदाई के बाद घर में हुए पारिवारिक कार्यक्रम में उन्होंने गिटार बजाकर सभी का दिल जीत लिया.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 3, 2025 20:48

एक वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नई बहु ढोलक नहीं बल्कि गिटार बजाते नजर आ रही है. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए हैं. नई दुल्हन ने इस परंपरा को एक सुंदर और अलग ट्विस्ट दिया है. शादी के बाद नई दुल्हन को सबसे मिलवाया जाता है, जिसके बीच बहु या तो गीत गाकर अपनी क्वालिटी दिखाती है, या डांस कर या ढोलक बजाकर. लेकिन इस बार नई बहु रानी ने अपने अलग ही अंदाज से पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में नई बहु ने इस पुरानी परंपरा को नया ट्विस्ट दिया है, जिसमें वह घूघट ओढे हुए बैठी है और गिटार बजाकर सभी को सुना रही है.

साथ ही बहु रानी गाना भी गाती नजर आ रही है. आपको बता दें कि वीडियो में दुल्हन गिटार लेकर पीली साडी में जचती नजर आ रही है. जैसे ही बहु रानी गाना गाने के लिए आगे बढती है और गिटार से सुर मिलाती है, वैसे ही आस-पास बैठी चाचियों के होश उड जाते हैं. इसके बाद सभी लोग बहु के गाने पर ताल से ताल मिलाने लग जाते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: एक पिता की 268 संतानें? पनवेल मतदाता सूची में बड़ा घोटाला, चुनाव आयोग तक पहुंची शिकायत!

दुल्हन का लंबा घूघट और हाथ में गिटार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दुल्हन का वीडियो तान्या सिंह बताया जा रहा है. विदाई के बाद घर में हुए पारिवारिक कार्यक्रम में उन्होंने गिटार बजाकर सभी का दिल जीत लिया. कुछ आस-पास की दादी चाची बहु रानी का घूघट थोड़ा नीचे खिसकाती नजर आती हैं, तो कोई महिला उसे और ढक देती है. तान्या तुरंत हल्का सा घूघट ऊपर कर लेती हैं ताकि चेहरा भी नजर आए और गाना भी अच्छे से गाया जा सके.

---विज्ञापन---

दुल्हन ने गाया 90s का सुपरहिट गाना

गिटार बजाते हुए तान्या ने फिल्म यस बॉस का गाना ‘एक दिन आप’ गाया. बहु का आवाज और सुर सुनते ही यूजर्स के होश उड गए. आपको बता दें कि तान्या ने ‘तेरा मेरा प्यार अमर’ वाला गाना भी गाया. दोनों गाने सभी को खूब पसंद आए. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सब मुस्कुरा रहे हैं और कई लोग रिकॉर्डिंग भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पति की लाश के साथ सोती हैं महिलाएं, सपने में देता है दूसरी शादी की मंजूरी : इस जनजाति का अजीब रिवाज

इंटरनेट पर हो रही है नई दुल्हन की जमकर तारीफ

जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर हुआ, वैसे ही एक पर 11.3 मिलियन तो दूसरे पर 15 मिलियन व्यूज आ गए. कमेंट सेक्शन में लोगों ने तारीफों की बौछार कर दी. किसी ने लिखा, “घूघट की मर्यादा भी रखी और टैलेंट भी दिखा दिया.” कुछ ने कहा, “भाभी या लेडी गागा?” वहीं बहु रानी को “Rockstar Bahu” भी कहा गया.

First published on: Dec 03, 2025 08:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.