---विज्ञापन---

दीदी इतनी नौटंकी कैसे कर लेती हैं? मेट्रो में ‘सनम’ खोजती लड़की का वीडियो वायरल, भड़के लोग

Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में लड़की ने रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। लड़की की रील देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि दीदी अब बस कर दो।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 31, 2024 13:33
Share :

Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मेट्रो में रील बनाने वालों के खिलाफ कड़ाई बरते जाने के कुछ दिनों बाद अब एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की मेट्रो के अंदर और बाहर अपने ‘साजन’ को खोजने की कोशिश कर रही है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि दीदी अब बस कर दो।

वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है ‘ एक मुलाकात जरूरी है सनम’। लड़की दिल्ली मेट्रो में अंदर यात्रियों के बीच किसी को खोजने की कोशिश कर रही है। वह मेट्रो से बाहर निकलकर प्लेटफॉर्म पर किसी को खोजते हुए दौड़ रही हैं।जब वह प्लेटफॉर्म से नीचे उतरने लगती है तो सीढ़ियों पर उसका साजन एक अन्य लड़के के साथ बैठा हुआ दिखाई देता है।

---विज्ञापन---

किसी और लड़की के साथ लड़के को बैठा देख ये लड़की चौंकने का नाटक कर रही है। इसके बाद दोनों (सीढ़ी पर बैठे लड़का और लड़की) वहां से चले जाते हैं। इससे लड़की को सदमा लगता है और वह तब गिर पड़ी जब दौड़ते हुए सीढ़ियों से उतरने की कोशिश कर रही थी। ध्यान रहे ये सब मेट्रो स्टेशन पर ही हो रहा है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi meri Jaan! (@delhi.connection)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मेरी हिम्मत तो देखो, मैंने इस वीडियो को अंत तक देखा। एक ने लिखा कि दीदी अब बस कर दो, माफ़ कर दी यात्रियों को, उन्हें भी जीने दो। एक अन्य ने लिखा कि इसको एक्टिंग नहीं आती, शर्म तो आती ही होगी।

यह भी पढ़ें : Rapido राइडर ने वसूल लिए 1000 रुपये, एक पोस्ट से हिल गई कंपनी!

एक अन्य ने लिखा कि मुंबई वाले इन्हें मुंबई क्यों नहीं बुला रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि भैया मजबूरी क्या थी कि इस वीडियो को शेयर कर दिया। एक अन्य ने लिखा कि इन लोगों को CISF वाले क्यों नहीं पीटते? एक ने लिखा कि मुझसे तो ये लोग कभी मिलते ही नहीं हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 31, 2024 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें