Attack on Dogs Video Viral: कुत्तों को लेकर बवाल होते रहते हैं। एनिमल लवर और एनिमल हेटर्स के बीच कई बार विवाद हो चुका है। इस वक्त सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में एक बच्चे ने कुत्ते को पार्किंग के बेसमेंट में फेंककर जान ले ली तो दुसरे वीडियो में एक शख्स कुत्ते को पीट पीटकर अधमरा कर दिया।
एक घटना थाना नोएडा के बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी 14th एवेन्यू (Gaur City 14th Avenue) सोसाइटी मेंहुई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पार्क में से दस साल का बच्चा एक कुत्ते के बच्चे को लेकर आया और पार्किंग के बेसमेंट में फेंक दिया। ऊंचाई से गिरने के बाद कुत्ते की मौत हो गई। जिस वक्त बच्चा इस घटना को अंजाम दे रहा था, वहां कई लोग मौजूद थे और इसे देख रहे थे।
बड़ों की मौजूदगी में जिस तरह बच्चे ने कुत्ते की जान ली, ये अधिक चिंता की बात है। बड़ों की मौजूदगी में हुई इस घटना को देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
A child threw a little puppy to it's death in Gaur city, Avenue 14th & adults watch! Law & order goes down the drain in #GreaterNoida & admin watches!
Remember, today it's a puppy, tomorrow it can be another child! Coz violence & hatred knows no bounds!
No action means… pic.twitter.com/uXSk2wJg5U---विज्ञापन---— कावेरी राणा 🐾🐾 (@TheDogMother_) February 2, 2024
वहीं लखनऊ में दो युवकों ने मिलकर एक कुत्ते को पीट पीटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। घटना का वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक मिलकर एक कुत्ते को लोहे की रॉड से पीट रहे हैं। कुत्ते को इस कदर पीटा गया कि उसके पैर टूट गए। चोर लगने से खून बहने लगा। कुछ ही देर में कुत्ता बेहोश हो गया।
वीडियो हम आपको नहीं दिखा सकते
हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जानवरों के लिए काम करने वाले एक NGO के कुछ लोग आगे आए और घटनास्थल पर पहुंचे। जहां कुत्ता बेहोश मिला। कुत्ते को अस्पताल पहुंचे, उसका इलाज चल रहा है। पुलिस से कार्रवाई की मांग हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अब आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : इस देश में Dog Meat पर लगेगा बैन, लोगों ने कहा- यह सपना सच होने जैसा है
क्या बच्चे और क्या जवान, दोनों ही बेजुबान जानवरों पर अत्याचार की हदें पार कर रहे हैं। पशु प्रेमी अब जानवरों पर अत्याचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।