---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Video: JCB पर बैठे दूल्हे राजा दुल्हन के दरवाजे पर जबरदस्त एंट्री के लिए तैयार, लेकिन फिर हुआ ऐसा! सब हैरान

JCB Groom Video: शादी की तारीख तय होते ही लोग प्लान करना शुरू कर देते हैं। जहां वधू पक्ष को विवाह के लिए काफी इंतजाम करने पड़ते हैं, वहीं वर पक्ष को तैयारियों में कुछ कम मेहनत करनी पड़ती है। बारात की सारी व्यवस्था को खास प्राथमिकता दी जाती है। दूल्हे कैसे आएगा, जिसपर आएगा […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Jun 20, 2023 13:18

JCB Groom Video: शादी की तारीख तय होते ही लोग प्लान करना शुरू कर देते हैं। जहां वधू पक्ष को विवाह के लिए काफी इंतजाम करने पड़ते हैं, वहीं वर पक्ष को तैयारियों में कुछ कम मेहनत करनी पड़ती है। बारात की सारी व्यवस्था को खास प्राथमिकता दी जाती है। दूल्हे कैसे आएगा, जिसपर आएगा उसके आसपास साज-सज्जा, डीजे की व्यवस्था से लेकर दोस्त यार डांस करते रहते हैं। सब कुछ बिना किसी रोक टोक के खुशी-खुशी होता है। दूल्हे का दुल्हन के दरवाजे पर भव्य स्वागत किया जाता है।

हालांकि, बदलते समय के साथ लोग नई नई चीजों का आनंद लेने लगे हैं और कुछ तो इतने अलग होते हैं कि चर्चा का विषय बन जाते हैं और इंटरनेट यूजर भी मजे लेते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दूल्हा जेसीबी की सवारी करता नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर फूलों से सजी एक गाड़ी चल रही है, जबकि उसके ठीक सामने अर्थमूवर चल रहा है। जैसे ही कैमरा अर्थमूवर के करीब पहुंचता है, दूल्हा और दो अन्य लोग उसके आगे बैठे दिखाई देते हैं।

तीनों अच्छी तरह से सजाए गए जेसीबी पर सवारी का आनंद ले रहे हैं। जेसीबी के आगे डीजे ट्रक चलता देखा जा सकता है। Chocolati_pie द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वीडियो को बड़े पैमाने पर व्यूज और लाइक्स भी मिले हैं। कई यूजर्स ने भी इस पहल की सराहना की है।

First published on: Jun 20, 2023 01:18 PM

संबंधित खबरें