---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

ये क्या! पत्नी से परेशान हैं यूपी के हजारों पति, मानवाधिकार आयोग में बढ़े ऐसे मामले

Human Rights Commission : उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग में पत्नियों से परेशान पतियों की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस साल अभी तक 22522 शिकायतें दर्ज करवाई जा चुकी हैं।

Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 27, 2024 15:21
यह फोटो मेटा AI द्वारा बनाई गई है।

Human Rights Commission : महिलाओं के साथ अगर कुछ गलत होता है या उनका शोषण होता है और कहीं सुनवाई नहीं होती तो वह महिला आयोग से शिकायत करती हैं। महिला आयोग की तरफ से महिलाओं की मदद की जाती है। अगर पुरुषों के साथ कुछ गलत होता है तो वह कहां जाएं? पत्नी से परेशान होकर यूपी के पति मानवाधिकार आयोग पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग की तरफ से हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयो में पत्नियों से परेशान पुरुषों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। इस साल अभी तक 22522 शिकायतें दर्ज करवाई जा चुकी हैं। आंकड़ों में लगातार वृद्धि पर आयोग का कहना है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोगों में जागरूकता बढ़ रही है।

---विज्ञापन---

आयोग के एक अधिकारी ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में पत्नियों से परेशान पतियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और इस तरह की शिकायतें भी बढ़ती जा रही हैं। इसके साथ ही आयोग में शिकायतों पर सुनवाई ना होना , योजनाओं से वंचित रहने पर भी लोग शिकायत करने पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें : कम कपड़ों में घूम सके बेगम इसलिए खरीद डाला कई सौ करोड़ का आइसलैंड!

---विज्ञापन---

पिछले साल का रिकॉर्ड

आंकड़ों की मानें तो साल 2023 – 24 में जनवरी तक 31285 शिकायतें मिली थीं। वहीं साल 2022-23 में 36209 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। वहीं साल 2011-12 में आयोग में सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हुई थीं। साल 2011-12 में 38824 शिकायतें आयोग तक पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें : किन लोगों को और क्यों मिलती है ये अलग नंबर प्लेट? ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

बता दें कि साल 2023 में सुप्रीम कोर्ट से पुरुष आयोग बनाने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया था कि 33.2 फीसदी पुरुषों ने पारिवारिक समस्या, 4.8 फीसदी ने विवाह से जुड़े विवाद और घरेलू हिंसा के कारण आत्महत्या कर ली थी। मांग की गई थी कि इस तरह के मामलों की स्टडी की जाए और राष्ट्रीय पुरुष आयोग का गठन किया जाए।

First published on: Sep 27, 2024 11:55 AM

संबंधित खबरें