---विज्ञापन---

Union Budget 2023: गरीबों के लिए सरकार बड़ा ऐलान…2024 तक मिलेगा मुफ्त राशन, बस होना चाहिए ये कागज

Union Budget 2023: देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का 75वां बजट पेश किया। ये 5वीं बार है, जब निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री के तौर पर देश का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने गरीब बर्ग का ध्यान रखते हुए मुफ्त राशन योजना यानी ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को अगले 1 साल के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 1, 2023 15:38
Share :
Union Budget 2023 Free Ration Scheme extended till 2024 Poor BPL Card Holder
Union Budget 2023 Free Ration Scheme extended till 2024 Poor BPL Card Holder

Union Budget 2023: देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का 75वां बजट पेश किया। ये 5वीं बार है, जब निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री के तौर पर देश का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने गरीब बर्ग का ध्यान रखते हुए मुफ्त राशन योजना यानी ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को अगले 1 साल के लिए बढ़ा दिया है।

मतलब अब इस योजना के तहत गरीब लोगों को साल 2024 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। केंद्र सरकार 1 जनवरी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के तहत 81.35 करोड़ लोगों दिसंबर 2024 तक फ्री राशन का लाभ देगी। इस योजना का करीब 81 करोड़ लोगों को लाभ दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िएरक्षा से लेकर रेलवे बजट तक जानें किसको-कितने लाख करोड़ रुपये मिले?

लाभ लेने के लिए होना चाहिए ये कागज

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का फायदा बीपीएल कार्ड धारकों को मिलता है। अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपके पास बीपीएल कार्ड होना बेहद जरूरी है। कोविड काल में शुरू हुई सरकार की इस घोषणा से देश के करोड़ों जरूरतमंद लोगों लिए राहत मिलती है।

---विज्ञापन---

इस योजना के जरिए 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल मुफ्त मिलता है

इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को हर महीने 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल प्रति व्यक्ति अनाज मुफ्त दिया जाता है। मुफ्त राशन योजना की पहला चरण साल 2020 में शुरू हुआ था और अब केंद्र सरकार ने इसे दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। साल 2020 से पहले तक केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले राशन के लिए 1 से 3 रुपये में लाभार्थियों को देना होता था, जबकि अब ये पैसे नहीं लगेंगे।

और पढ़िएकेंद्र सरकार के बजट पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का तंज, बोले- हम दो… हमारे दो

कब शुरू हुई थी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, कोविड-19 संकट के दौरान मुश्किल समय में शुरू हुई थी, जिसने गरीबों, जरूरतमंदों, गरीब परिवारों/लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराई है ताकि इन लोगों को खाद्यान्नों की पर्याप्त उपलब्धता न होने से कोई परेशानी न हों।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 01, 2023 12:24 PM
संबंधित खबरें