---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: ‘मेरी रानी ले जा छल्ला निशानी’ गाने पर आंटी के सामने अंकल ने किया धमाकेदार डांस

Uncle Dance Viral Video :सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है, जो 'मेरी रानी ले जा छल्ला निशानी' गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari
Dec 29, 2023 20:00
Uncle Dance ViraL vIDEO
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Uncle Dance Viral Video: रील बनाने में कोई पीछे नहीं है, हर उम्र के लोग आज रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज बटोर रहे हैं। ना बुजुर्ग पीछे हैं और ना ही बच्चे, सब सोशल मीडिया पर एक्टिविटी करते दिखाई देते हैं। एक तरफ जहां कुछ बुजुर्ग बुढ़ापे में तनाव में आ जाते हैं, वहीं कुछ लोग बुढ़ापा भी जिंदादिली से जीते हैं। अब एक अंकल का वीडियो वायरल हो रहा है जो आंटी के सामने मजेदार डांस कर रहे हैं।

वीडियो में एक अंकल, आंटी के सामने खड़े होकर ‘मेरी रानी ले जा छल्ला निशानी’ गाने पर डांस कर रहे हैं। आंटी सिर्फ अंकल के डांस और स्टेप्स पर रिएक्शन दे रही हैं। वीडियो में अंकल मस्त होकर ठुमके लगा रहे हैं , वह आंटी के रिएक्शन की भी परवाह नहीं कर रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है , लोगों का कहना है कि बुढ़ापा ऐसा ही होना चाहिए।

---विज्ञापन---

वीडियो देखने के बाद लोगों की टिप्पणियां

वीडियो देखने के बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि अंकल जी आप ऐसे ही खुश रहिये, मस्त रहिये। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आज के समय में जहां बुजुर्ग तनाव में जीने लगते हैं, ऐसी स्थिति में ये वीडियो देखकर मुझे वाकई बड़ी खुशी रही है। एक अन्य ने लिखा कि भगवान करे बुढ़ापे में सब ऐसे ही खुश रहें।

https://www.instagram.com/reel/CzNuhNJvJA1/?utm_source=ig_web_copy_link

---विज्ञापन---

एक ने लिखा कि बुढ़ापे में हमेशा किसी न किसी के सपोर्ट की जरूरत पड़ती है लेकिन ऐसा हमसफ़र हो तो शायद ही किसी की जरूरत पड़े। एक ने लिखा कि अंकल जी मस्त मौला और जिंदादिल इंसान लग रहे हैं। आज के समय में ऐसे लोग बहुत ही कम मिलते हैं। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अंकल की जिंदादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट उद्घाटन में पहुंचे ‘नेता जी’ कर रहे थे बल्लेबाजी, औंधे मुंह गिरे; वीडियो पर मजे ले रहे लोग

वीडियो को इंस्टाग्राम पर naeem.rao.3705 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 7 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं। लोगों ने कामना की है कि बुढ़ापा ऐसे ही बीतना चाहिए।

 

 

First published on: Dec 29, 2023 08:00 PM

संबंधित खबरें