---विज्ञापन---

एक्ट्रेस को दिल दे बैठा ट्रक ड्राइवर, प्यार की खातिर दोनों किडनियों को दान करने के लिए हुआ तैयार

Truck driver falls in love with actress: एक फेसबुक यूजर ने अपने पेज पर इस युवक का वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसने कहा कि वह ट्रक चलाता है और हर दिन संचिता की रील्स देखता था।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 20, 2023 23:55
Share :
एक्ट्रेस को दिल दे बैठा ट्रक ड्राइवर, प्यार की खातिर दोनों किडनियों को दान करने के लिए हुआ तैयार

Truck driver falls in love with actress: आपने एक कहावत तो सुनी होगी कि इश्क में इंसान अंधा हो जाता है। जब वह किसी से प्यार करता है तो भूल जाता है कि वो अपने प्यार की खातिर किस हद तक चला जाता है। कुछ इसी तरह का एक वाकया सामने आया है। एक ट्रक ड्राइवर एक्ट्रेस को अपना दिल दे बैठता है। इतना ही नहीं उसने कहा कि वह अपने प्यार की खातिर अपनी दोनों किडनियां डोनेट करने के लिए तैयार है। उसने कहा कि वह हर दिन एक्ट्रेस की रील्स देखता था। उसके बाद उसे प्यार हो गया और वह ठीक से काम भी नहीं कर पा रहा है।

एक्ट्रेस को दिल दे बैठा ट्रक ड्राइवर

ट्रक ड्राइवर को बिहार की रहने वाली मशहूर एक्ट्रेस संचिता बसु से प्यार हो गया है। दरअसल, एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स पोस्ट करती रहती हैं। उन्हीं रील्स को देखकर ट्रक ड्राइवर को एक्ट्रेस से प्यार हो गया। बता दें कि एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट में लीड हीरोइन की भूमिका निभा चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के हुस्न को देखकर ट्रक ड्राइवर उनके इश्क में गिर गया है। उसका कहना है कि वह संचिता से बहुत प्यार करता है और उनके बिना जी नहीं पाएगा। वह एक्ट्रेस की खातिर अपनी दोनों किडनियों को दान करने के लिए भी तैयार है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sanchita Bashu (@bashu_sanchita)

रील्स देखने के चक्कर में नहीं कर पा रहा काम

जानकारी के अनुसार, एक फेसबुक यूजर ने अपने पेज पर इस युवक का वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसने कहा कि वह ट्रक चलाता है और हर दिन संचिता की रील्स देखता था। इसी दौरान उसे उनसे प्यार हो गया। रील्स देखने के चक्कर में वह काम नहीं कर पा रहा था। हालांकि, उसने संचिता को असल में कभी देखा भी नहीं है।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 20, 2023 11:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें