---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

विदेश नहीं अपने ही देश का है ये नजारा, भारतीय रेल की ये खूबसूरती देखते रह गए लोग

Indian Railways Viral Video: Indian Railways Viral Video: राजस्थान के सांभर झील के पास से गुजरती भारतीय रेल का वीडियो वायरल है, खुद रेल मंत्री ने इसे शेयर किया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 15, 2024 16:04
Indian Railways Viral Video
राजस्थान के सांभर झील के पास से गुजरती भारतीय रेल

Indian Railways Viral Video:  भारतीय रेल कई दुर्गम और खूबसूरत जगहों से होकर गुजरती है। इसके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस वक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झील और नमक के खेत के बीच से गुजरती भारतीय ट्रेन दिखाई दे रही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैषणव ने जो वीडियो शेयर किया है, वह राजस्थान के सांभर झील का है। यहां से एक रेलवे लाइन गुजरती है, जिसके एक किनारे नमक की खेती है तो दूसरी तरफ झील है। इस रेलवे ट्रैक से गुजरती एक ट्रेन का वीडियो ड्रोन से रिकॉर्ड किया गया है, जिसके बाद ये खूबसूरत नजारा दिखाई दिया।

---विज्ञापन---


वीडियो शेयर कर अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय नमक झील पर दर्शनीय रेल यात्रा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कार्यक्रम में खाना खाने लगा सिपाही तो भड़क गए ASP, लगा दी फटकार; वीडियो वायरल

एक ने लिखा कि ये मनोरम दृश्य है, ऐसे दृश्य और वीडियो हम पहले केवल यूरोप में ही देखते थे! अब अपने देश में होने पर गर्व है! एक अन्य ने लिखा कि वकाई ये नजारा बेहद खूबसूरत है लेकिन सवाल ये है कि आखिर इसमें आपका क्या योगदान है? क्या आपने इस रेलवे लाइन के आसपास भी कोई काम करवाया है?


एक अन्य ने लिखा कि रेल मंत्री जी आप सिर्फ PR करने में लगे हैं, लोगों के सवालों के जवाब देते नहीं और आम इंसान की मुसीबत पर आपका ध्यान नहीं है। एक ने लिखा कि आप रेल मंत्री हैं, ये सब काम अपने स्टाफ और अधिकारियों को करने दीजिये। आप हमारी समस्याओं को सुनिए।

यह भी पढ़ें : अस्पताल के बेड पर दादी ने सुलगा ली बीड़ी, आगे क्या हुआ खुद देखिए

बता दें कि राजस्थान के जयपुर नजदीक संभार साल्ट लेक है। यह झील समुद्र तल से 1,200 फुट की ऊंचाई पर है। जब यह झील पानी से पूरी तरह भरी होती है तो क्षेत्रफल 90 वर्ग मील तक हो जाता है। इस झील में चार नदियां आकर गिरती हैं। आस पास बड़े पैमाने पर नमक का उत्पादन किया जाता है।

First published on: Feb 15, 2024 04:04 PM

संबंधित खबरें