Traffic Police Video Viral: सड़क पर यतायात नियमों का पालन वैसे सभी तो को करना चाहिए, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें ट्रैफिक नियम का पालन करने परेशानी होती है। ऐसे ही लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करवाने के लिए सड़क पर ट्रैफिक पुलिस तैनात किये जाते हैं। सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस वाले लोगों से नियम का पालन तो अच्छे से कराते हैं, लेकिन कई मामलों में ट्रैफिक पुलिस खुद नियमों का उल्लघंन करती देखी जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग पुलिस पर बहुत भड़क रहे हैं।
https://twitter.com/ClipsGoesViral/status/1719791420586762553?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1719791420586762553%7Ctwgr%5Eff2774d541d20952d01f732878645cd8e72b2475%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Ftrending%2Fpoliceman-stops-motorcycle-with-helmet-in-peru-shocking-video-goes-viral-on-social-media-2204820.html
क्या है वायरल वीडियो में
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि कुछ लोग अपनी-अपनी बाइक लेकर सड़क किनारे खड़े हैं, उनके साथ एक पुलिसवाला भी खड़ा है, जिसके हाथ में हेलमेट है। वीडियो में आगे दिखाया गया कि उसी सड़क पर एक तेज रफ्तार बाइक आ रही थी। पुलिसवाले ने उस बाइक सवार को रोकने के लिए हाथ में लिया हुआ हेलमेट दे मारा। इससे वो बाइक सवार तो नीचे गिरकर घायल हुआ ही, उसके साथ-साथ पुलिसवाला और आसपास के बाकी लोग भी घायल हो गए। एक बार को ये वीडियो देखने के बाद आपका दिल भी दहल जाएगा।
यह भी पढ़ें: पंजाब की मान सरकार का ऐलान, इंटरनेशनल ओलंपियाड में दुनियाभर के बच्चे आएं, अपना हुनर दिखाएं
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में बाइक सवार को रोकने का पुलिसवाले का ये तरीका किसी को पसंद नहीं आया। बताया जा रहा है कि घटना पेरू की है। इस वायरल वीडियो को X पर @ClipsGoesViral नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए यूजर ने लिखा- “आखिर पुलिसवाले ने ऐसा क्यों किया?” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।