सोशल मीडिया पर एक गौमाता की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में गौमाता भी डिजिटल नजर आ रही है। इस समय में लोग अपने पास पैसा रखना पंसद नहीं कर रहे हैं और छोटी सी छोटी चीज के लिए पेटीएम, गूगल पे, फोन पे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या कभी सोचा था कि अब गोवंश भी डिज़िटल हो जाएंगे?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सजी-धजी गौमाता को लेकर लोगों के घरों में जाकर चंदा मांग रहा है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि गौमाता अपने सिर पर क्यूआर कोड लटकाकर घूम रहीं हैं। वीडियो में डिजिटल होती गोमाता को देखकर लोगों ने कहा अब कैशलेस होने का बहाना नहीं चलेगा। चंदा जुटाने का ये अनोखा अंदाज देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया।
अब कैश नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा. pic.twitter.com/3OGatHhbPw
---विज्ञापन---— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 30, 2022
---विज्ञापन---
इस वायरल वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को देख लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग कमेंट करके ये भी कह रहे है कि इस पेमेंट मोड से आने वाले पैसे सीधे भगवान के खाते में जाएंगे। फिलहाल इस वीडियो को देख हम ये सोच सकते है कि हमारा इंडिया कितना डिजीटल हो गया है।