---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

मस्त गहरी नींद में पेड़ के नीचे सो रही थी महिला, लेकिन उसी वक्त जो हुआ देख कांप जाएंगे आप

सांप को देख हर कोई डर जाता है। बहुत लोग तो सांप के नाम से भी डर जाते हैं। सोशल  मीडिया पर हो रहे इस वायरल वीडियो को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस  वीडियो में देख जा सकता है कि एक महिला पेड़ के नीचे सो रही होती है, लेकिन अचानक उसके पीठ […]

Author Edited By : Shikha Singh Updated: Apr 17, 2024 16:20
सांप को देख हर कोई डर जाता है। बहुत लोग तो सांप के नाम से भी डर जाते हैं। सोशल  मीडिया पर हो रहे इस वायरल वीडियो को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस  वीडियो में देख जा सकता है कि एक महिला पेड़ के नीचे सो रही होती है, लेकिन अचानक उसके पीठ पर आके किंग कोबरा बैठ जाता है। इस दौरान डर के मारे महिला कि हालत खराब हो रही है, लेकिन उसकी हिम्मत देंख दंग रह जाएंगे।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पेड़ के नीचे खाट लगाकर आराम से सो रही होती है। लेकिन तभी एक कोबरा उसकी पीठ पर धीरे से आकर बैठ जाता है। महिला को खतरे अभास हो चुका है। लेकिन फिर भी महिला हिम्मत नहीं हारती है। महिला बिना कोई हरकत किए अवाज लगा रही है और सांप को ऊपर से हटने का इंतजार कर रही है। हालांकि कुछ समय बाद सांप महिला को बिना नुकसान पहुंचाए वहां से चला जाता है।

---विज्ञापन---
इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जब ऐसा होगा, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? वीडियो को अब तक करीब 60,000 बार देखा जा चुका है और लगभग 1,600 लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो को देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिय दे रहे हैं।

(tjc.org)

First published on: Sep 02, 2022 01:39 PM

संबंधित खबरें