---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

अरे बाप रे! आइसक्रीम में मिला मरा हुआ सांप, खरीदने वाले के उड़ गए होश

Snake Found In Ice Cream : थाईलैंड में एक व्यक्ति को आइसक्रीम में मरा हुआ सांप मिला। व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आइसक्रीम की फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 7, 2025 16:44

Snake Found In Ice Cream : ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब खाने के सामान में आपत्तिजनक चीजें मिल चुकी हैं। एक बार आइसक्रीम में कटी हुई उंगली मिली तो एक अन्य मामले में मरा हुआ जानवर मिला था। अब ऐसा ही चौंकाने वाला मामला थाईलैंड से सामने आया है। यहां एक शख्स ने खाने के लिए आइसक्रीम खरीदा तो वह हैरान रह गया। दरअसल, आइसक्रीम में ही मरा हुआ सांप था।

थाईलैंड के रहने वाले एक शख्स ने खाने के लिए आइसक्रीम खरीदी थी। जब वह आइसक्रीम खाने जा रहा था तो उसमें एक अजीब चीज दिखाई दी। ध्यान से देखने पर पता चला कि उसमें एक मरा हुआ सांप है, जो आइसक्रीम के साथ जम गया है। शख्स ने इसकी फोटो ली और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उसने लिखा, “तुम्हारी आंखें बहुत प्यारी हैं। तुम इस तरह कैसे मर सकते हो? ये असली तस्वीर है क्योंकि मैंने इसे खुद खरीदा है।”

---विज्ञापन---

खाने से पहले ही पड़ गई नजर

थाईलैंड के मुआंग रत्चबुरी क्षेत्र के ‘रेबन नाकलेंगबून’ नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है। शख्स ने बताया कि उसने ब्लैक बीन आइसक्रीम बार से इसे खरीदा था। जब वह इसे खाने की कोशिश करने लगा तो नजारा देख हैरान रह गया। हालांकि, शख्स ने डरकर आइसक्रीम को फेंकने की जगह उसकी फोटो ली और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

---विज्ञापन---

 

लोगों की प्रतिक्रियाएं

कुछ लोगों का कहना है कि काले-पीले रंग का यह सांप जहरीला था, जबकि कुछ अन्य का मानना है कि यह एक पेड़ पर रहने वाला छोटा सांप था। हालांकि, आइसक्रीम में सांप मिलने की वजह से लोग हैरान हैं कि आखिर यह किस स्तर की लापरवाही है। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और कोई कठोर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें  : अकेली मोनालिसा ने 4 गुंडों को चटाई धूल, सोशल मीडिया पर छाए महाकुंभ वायरल गर्ल के 5 वीडियो

सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ इसे गंभीर लापरवाही करार दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह एक गंभीर लापरवाही है, आइसक्रीम वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि “चलो कोई बात नहीं, अब नया फ्लेवर ट्राय करो, मजा आएगा। अनुभव जरूर बताना।” एक अन्य ने लिखा कि “खाओ, अब तो वह आइसक्रीम की तरह ही लगेगा। अच्छा लगता कि आप पुलिस के साथ फोटो शेयर करते।”

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 07, 2025 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें