Varanasi Viral Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक सड़क पर अचानक इतना बड़ा गड्ढा हो गया कि कार भी उसमें समा जाए। गड्ढे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है।
देखते ही देखते धंस गई सड़क
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के सिगरा चौराहे पर जल निगम ने सीवर का काम किया। इसके बाद यहां एक बड़ा गड्ढा बन गया। लोगों का कहना है कि गड्ढे को ठीक से भरा नहीं गया था इसी वजह से सड़क धंस गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
अखिलेश यादव ने कसा तंज
वीडियो शेयर कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने X पर लिखा कि देश के ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क। शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो भाजपा सरकार को विदेशी मेहमानों से कहना पड़ता ये है हमारी ‘करप्शन कला’ का अद्भुत नमूना : पारदर्शी सड़क!
देश के ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क… शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो भाजपा सरकार को विदेशी मेहमानों से कहना पड़ता ये है हमारी ‘करप्शन कला’ का अद्भुत नमूना : पारदर्शी सड़क!
---विज्ञापन---भाजपा सरकार कह रही है भ्रष्टाचार करनेवालों के… pic.twitter.com/0Gvy9okqCS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 12, 2024
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि भाजपा सरकार कह रही है कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ हम बुलडोजर चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन क्या करें हमारी बनाई कोई सड़क बुलडोज़र का वजन उठाने लायक बनी ही नहीं है। भ्रष्टाचारी भाजपाई कह रहे हैं हमारी नीयत में खोट नहीं है, काम में भले है। इस पर अब बड़ी संख्या में लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं ।
यह भी पढ़ें : Video: खुले में बह रहा था सीवर का पानी, पार्षद प्रतिनिधि और जेई को लोगों ने बना लिया बंधक
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जब वीआईपी जिलों में भ्रष्टाचार के कारण ये हाल है तो कैसे विकाशील देश बनेगा भारत? एक ने लिखा कि आखिर ईडी और सीबीआई वाले इन भाजपाई गड्ढों की जांच कब करेंगे? एक ने लिखा कि याद करें! जब सपा सरकार में बना आगरा एक्सप्रेस-वे चंद दिनों में ही कई जगह धंस गया था, यह तो समान्य रोड है? तो क्या आगरा एक्सप्रेस-वे सपा ने घोटाला किया था, जो धंस गया था।
यह भी पढ़ें : OMG! मुंबई में रेलवे ट्रैक हुआ टेढ़ा, ट्रेन को आते देख कर्मचारियों के फूल गए हाथ-पांव
बता दें कि वाराणसी में सड़क पर गड्ढा बनने के बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को कंट्रोल किया। जल निगम की तरफ से इस गड्ढे को भरने की बात कही गई।