Sanoj Mishra-Monalisa viral video: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा को हीरोइन बनाने वाले सनोज मिश्रा रेप केस में अरेस्ट हो चुके हैं। अब वो सलाखों के पीछे हैं। वायरल गर्ल को हीरोइन बनाने से पहले सनोज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी बीच मोनालिसा संग सनोज मिश्रा के कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। किसी में डायरेक्टर मोनालिसा को पढ़ाते नजर आ रहे हैं तो कहीं वो इवेंट में संग नजर आ रहे हैं। आइए आज उनकी ऐसी ही 5 वीडियो देखते हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
एयरपोर्ट पर दिखे संग
मोनालिसा जो महाकुंभ से वायरल हुई को हीरोइन बनाने से पहले ही सनोज मिश्रा जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने मोनालिसा को हवाई यात्रा करवाई और दोनों एयरपोर्ट पर संग नजर आए। सनोज मोनालिसा संग नजर आ रहे हैं, वो एक वीडियो बना रहे हैं जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुस्कान साहिल की जिंदगी में 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव! जेल में अब ये काम करते आएंगे नजर
दुल्हन लुक में नजर आई मोनालिसा
सनोज मिश्रा और मोनालिसा के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस फोटो में आप देखिए की दोनों संग नजर आ रहे हैं जिसमें मोनालिसा दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। दरअसल ये उनका मेकओवर के बाद का लुक है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
मोनालिसा को पढ़ाते नजर आए सनोज मिश्रा
वायरल गर्ल मोनालिसा बेशक सुंदर हैं, लेकिन उन्हें दुनियादारी की समझ नहीं है। सनोज मिश्रा ने उन्हें हीरोइन बनाने की जिम्मेदारी ली है, ऐसे में वो उसे पढ़ाते नजर आ रहे हैं। मोनालिसा अ आ और क,ख,ग से अपनी पढ़ाई शुरू कर रही हैं। ऐसे में लोगों ने कमेंट भी किए और सनोज की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा इंसान कम ही मिलता है।
ट्यूनिंग करते आए नजर
सनोज मिश्रा और मोनालिसा इस फोटो में ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग करते नजर आए हैं। दोनों का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। ऐसा लग रहा था कि दोनों किसी ऐसी जगह पर हैं जहां पारा माइनस में हो।
इवेंट में आए नजर
मोनालिसा और सनोज मिश्रा एक इवेंट में भी संग नजर आए। ये वीडियो महाशिवरात्रि के आसपास का है जब वो खास न्यौते पर नेपाल गए थे। इस दौरान मोनालिसा के बारे में सनोज ने बातें की और बताया कि वो कैसे आम सी लड़की को खास बनाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: जेल में मुस्कान ‘राम’ के सामने राे-रोकर बेहाल, साहिल से भी बना ली दूरियां