---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Samay Raina Latest Post चंद पलों में वायरल, India’s Got Latent से हुए चर्चित

Samay Raina Latest Post : रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित कमेंट के बाद समय रैना ने यूट्यूब से सभी वीडियो डिलीट कर दिए। अब समय ने अपने चैनल पर एक पोस्ट किया है, जो वायरल हो गया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 22, 2025 13:57

Samay Raina Latest Post : रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित कमेंट के बाद ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में आ गया। मामला पुलिस की कार्रवाई से होते हुए कोर्ट तक पहुंच गया। विवाद अधिक बढ़ा तो समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियो डिलीट कर दिए। इसके बाद चैनल पर किसी तरह की कोई एक्टिविटी नहीं हुई। अब समय रैना ने एक पोस्ट किया है, जिसे महज एक मिनट में आठ हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

शुक्रवार की रात समय रैना ने यूट्यूब पर एक पोस्ट किया जो सिर्फ मेंबर्स के लिए ही था। इस पोस्ट में समय रैना ने सिर्फ दो इमोजी शेयर की थी, जिसमें एक दिल वाला और गले मिलने वाला इमोजी था। इस तरह के इमोजी का इस्तेमाल एकजुटता दर्शाने के लिए किया जाता है। यह पोस्ट सिर्फ चैनल के पेड सब्सक्राइबर्स (Members Only) के लिए शेयर की गई थी। इस पोस्ट में कोई वीडियो या फोटो शामिल नहीं था।

---विज्ञापन---

Youtube पर समय रैना का नया पोस्ट वायरल

इस पोस्ट को लगभग आधी रात को शेयर किया गया था फिर भी इस पोस्ट को एक मिनट में करीब 8k लाइक मिले। Reddit पर शेयर किए गए एक पोस्ट से पता चला कि एक मिनट में इस पोस्ट को लाइक करने वालों की संख्या 7500 से अधिक है। लोग हैरान हैं कि आखिर इतने कम समय, आधी रात को किए गए पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया है।

Samay just posted this on members only 🥺
byu/Lopsided_Command_644 inIndiasGotLatent

---विज्ञापन---

क्या है रणवीर अल्लाहबादिया का विवाद?”

समय रैना द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड में गेस्ट के तौर पर रणवीर अल्लाहबादिया पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसी टिप्पणी कर दी कि विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर पूरी टीम जमकर ट्रोल हुई। समय रैना और अल्लाहबादिया दोनों के साथ-साथ अन्य पैनलिस्टों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं।

यह भी पढ़ें : DLF को बुलंदियों तक पहुंचाने वालीं Pia Singh कौन? महारानी से कम नहीं लाइफस्टाइल

इस पूरे विवाद के बीच समय रैना कनाडा में हैं। बताया गया कि वह अपने कॉमेडी शो के चलते विदेश में हैं। विवाद शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद उन्होंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए हैं। फिलहाल, समय रैना के चैनल पर अपलोड किया गया लेटेस्ट वीडियो 7 महीने पुराना है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 22, 2025 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें