London Train Viral Video: क्या कहीं भी हंस को देखकर ट्रेन के पहिए थम सकते हैं? क्या ट्रैक पर हंस के आ जाने से ड्राइवर ट्रेन खड़ी कर उसके हटने का इतंजार कर सकता है? ऐसा सच में हुआ है। रेलवे ट्रैक पर एक हंस के आ जाने से ना सिर्फ ट्रेन को रुकना पड़ा बल्कि जब तक हंस वहां मौजूद रहा, ट्रेन आगे नहीं बढ़ी।
सोशल मीडिया पर
वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक हंस रेलवे ट्रैक पर घूम रहा है और उसके पास में ही एक ट्रेन खड़ी हुई है। वीडियो एक लंदन
रेलवे स्टेशन का है, जहां ट्रेन खड़ी थी तभी रेलवे ट्रैक पर एक हंस पहुंच गया। पटरी पर हंस आ जाने के बाद ट्रेन तब तक वहां खड़ी रही, जब तक वह हट नहीं गया।
दरअसल खुले में घूम रहे, अचिह्नित हंस क्राउन की संपत्ति माने जाते हैं। केवल वही उन्हें खा सकते हैं या उनका उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा अमीर लोग ही हंसों को अपना बताकर रख सकते हैं। वन्यजीव संरक्षण के बावजूद, क्राउन प्रिंस तकनीकी रूप से इंग्लैंड के सभी हंसों के मालिक हैं। इस तरह यह हंस एक 'शाही हंस' था। इसीलिए इसके साथ कोई भी छेड़खानी नहीं करना चाहता था।
https://www.instagram.com/reel/C2wg_2POt-J/?utm_source=ig_web_copy_link
बताया गया कि करीब 15 मिनट तक हंस वहां रेलवे ट्रैक पर ही रहा, इसके बाद वह वहां से उड़ गया और कहीं और चला गया। किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : ये कैसा Wedding रिसेप्शन है? अचानक हवा में झूल गई लड़की
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर कोई आपसे पूछे कि ऑफिस आने में इतना लेट क्यों हुआ तो आप क्या जवाब देंगे? एक ने लिखा कि इन अंग्रेजों के लिए हम भारतीय भी पहले अछूत थे। एक ने लिखा कि ये किस तरह का गेम है कि लोग खेल ही नहीं पा रहे। इससे सिर्फ और सिर्फ लोग परेशान होते हैं, ऐसे में इस तरह का कानून तो बदल ही देना चाहिए।
London Train Viral Video: क्या कहीं भी हंस को देखकर ट्रेन के पहिए थम सकते हैं? क्या ट्रैक पर हंस के आ जाने से ड्राइवर ट्रेन खड़ी कर उसके हटने का इतंजार कर सकता है? ऐसा सच में हुआ है। रेलवे ट्रैक पर एक हंस के आ जाने से ना सिर्फ ट्रेन को रुकना पड़ा बल्कि जब तक हंस वहां मौजूद रहा, ट्रेन आगे नहीं बढ़ी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक हंस रेलवे ट्रैक पर घूम रहा है और उसके पास में ही एक ट्रेन खड़ी हुई है। वीडियो एक लंदन रेलवे स्टेशन का है, जहां ट्रेन खड़ी थी तभी रेलवे ट्रैक पर एक हंस पहुंच गया। पटरी पर हंस आ जाने के बाद ट्रेन तब तक वहां खड़ी रही, जब तक वह हट नहीं गया।
दरअसल खुले में घूम रहे, अचिह्नित हंस क्राउन की संपत्ति माने जाते हैं। केवल वही उन्हें खा सकते हैं या उनका उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा अमीर लोग ही हंसों को अपना बताकर रख सकते हैं। वन्यजीव संरक्षण के बावजूद, क्राउन प्रिंस तकनीकी रूप से इंग्लैंड के सभी हंसों के मालिक हैं। इस तरह यह हंस एक ‘शाही हंस’ था। इसीलिए इसके साथ कोई भी छेड़खानी नहीं करना चाहता था।
बताया गया कि करीब 15 मिनट तक हंस वहां रेलवे ट्रैक पर ही रहा, इसके बाद वह वहां से उड़ गया और कहीं और चला गया। किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : ये कैसा Wedding रिसेप्शन है? अचानक हवा में झूल गई लड़की
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर कोई आपसे पूछे कि ऑफिस आने में इतना लेट क्यों हुआ तो आप क्या जवाब देंगे? एक ने लिखा कि इन अंग्रेजों के लिए हम भारतीय भी पहले अछूत थे। एक ने लिखा कि ये किस तरह का गेम है कि लोग खेल ही नहीं पा रहे। इससे सिर्फ और सिर्फ लोग परेशान होते हैं, ऐसे में इस तरह का कानून तो बदल ही देना चाहिए।