Robot Restaurant Lucknow unique story : बेशक रोबोट के जरिये कोई भी कार्य जल्दी और तेजी करना संभव हो जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि रोबोट बिना रुके और बिना थके लगातार काम कर सकते हैं, जबकि इंसानों के लिए यह संभव नहीं है। इस बीच राजस्थान के जयपुर के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी एक ऐसे रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है, जहां पर लोगों को खाना वेटर नहीं, बल्कि रोबोट परोसते हैं।
रोचक बात यह है कि यहां आने लोगों को यह सब देखना बेहद रोमांचक लगता है। इन रोबोट का नाम रूबी और दिवा है। दोनों ही जुड़वां हैं, ऐसे में इनके कपड़ों से इनकी पहचान होती है, शक्ल से नहीं।
द येलो हाउस में लगती है लोगों की भीड़
लखनऊ में खुले इस अनोखे रेस्टोरेंट में ये दोनों रोबोट बड़े ही सलीके से खाना परोसते हैं। कई बार तो उपभोक्ता इनसे हाथ मिलाने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन यह कमांड इन्हें नहीं दी गई है, इसलिए उन्हें निराश होना पड़ता है। इसकी बजाय ज्यादातर लोग रूबी और दिवा के साथ सेल्फी जरूर लेते हैं। खाना खाने के बाद कई बार लोगों को इसके लिए इंतजार करना पड़ता है।
सड़क पर पार्क कर दिया हेलीकॉप्टर, लोग बोले- हद है; तेजी से वायरल हो रहीं तस्वीरें
मिली जानकारी के अनुसार, द येलो हाउस नाम से लखनऊ में रेस्टोरेंट की शुरुआत पिछले महीने 19 अगस्त को हुई थी। इलाके में धीरे-धीरे यह लोकप्रिय हो रहा है। यहां पर अधिकतर लोग परिवार के साथ आते हैं। खास बच्चे खाना खाने के बाद हर हाल में रोबोट रूबी और दिवा के साथ सेल्फी जरूर लेते हैं। वैसे अधिकतर फोटो ही खिंचवाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों रोबोट में हर टेबल को कोड फीड है। इसके बाद रोबोट के पीछे दिए स्क्रीन में भी यह कोड फीड कर दिया जाता है। इसके बाद हाथ में रखे ट्रे में खाना आ जाता है। कोड सेट होने के चलते रोबोट उसी टेबल के पास रुकते हैं, जहां से ऑर्डर आता है। खाना लेने के बाद उपभोक्ता एक्जिट का बटन दबाते हैं और रोबोट थैक्यू कहकर वापस अपनी जगह पर आ जाते हैं।