Rashmika Mandanna Deepfake Video Case Accused: आज के जमाने में जहां डिजिटल की मदद से लोग अपना काम आसान बना रहे हैं, वहीं कई लोग इसका गलत इस्तेमाल करके अपना मतलब पूरा कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि इन सब में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ है। आज कल हर किसी जिंदगी सोशल मीडिया पर शुरू और उसी पर खत्म हो जाती है। कई बार सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए लोग ऐसे काम करते हैं, जिसके लिए बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसका ताजा उदाहरण नेशनल क्रश कही जाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना Deepfake वीडियो मामला है, जिसके मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।
Delhi Police arrested the person who made Rashmika’s deepfake video #DelhiPolice#RashmikaMandanna pic.twitter.com/PX3qPzPGxa
---विज्ञापन---— sumit (@sumit9539) January 20, 2024
फॉलोअर्स बढ़ाने का लालच
आरोपी की पहचान 24 साल के डिजिटल मार्केटिंग के स्टूडेंट नवीन के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रश्मिका मंदाना के फैन क्लब पेज को चलाता है, जिसके फॉलोअर्स 90 हज़ार हैं। आरोपी ने बताया कि उसने इस पेज पर फॉलोअर्स की संख्या को और बढ़ाना चाहा। पेज पर फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए उसने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो को अपलोड कर दिया। आरोपी ने बताया कि वीडियो अपलोड करने के बाद एकदम से फैन पेज पर 2 हफ्ते के अंदर 108,000 फॉलोअर्स हो गए।
यह भी पढ़ें: कौन है वो शख्स जिसने रश्मिका मंदाना का बनाया था डीपफेक वीडियो? पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब वीडियो वायरल होने लगा, जिसके बाद खुद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने मामला दर्ज कर मामले की शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने 500 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला और पूरे देश के सोशल मीडिया होल्डर्स से पूछताछ की। Deepfake वीडियो की साइबर लैब में जांच कराई गई। जांच में ये पता चला की ओरिजनल वीडियो ब्रिटिश इंडियन लड़की ने 9 अक्टूबर 23 को अपलोड हुआ था, जिसकी वीडियो को रश्मिका के साथ बदला गया था। आखिरदार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर यूनिट IFSO ने आंध्र प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।