---विज्ञापन---

‘मेरी झोपड़ी में राम आएंगे’, AI ने लता मंगेशकर की आवाज में बनाया गाना, हो गया वायरल

RamMandirPranPratishta : AI ने लता मंगेशकर की आवाज में 'राम भजन' तैयार किया है, जिसे सुनकर कुछ लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि इसमें लता दीदी का जादू नहीं है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 21, 2024 15:33
Share :
Lata Mangeshkar Ram Bhajan
राम मंदिर और स्वर कोकिला लता मंगेशकर

RamMandirPranPratishta  : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कुछ ही घंटों में होने वाली है। इसको लेकर जबरदस्त तैयारी चल रही है। पूरे देश में इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। तमाम कलाकार भी इस मौके पर गाना लिख रहे हैं, गा रहे हैं। इसी बीच एक भजन खूब वायरल हो रहा है, मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे, राम आएंगे। क्या आपने इस भजन को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में सुना?

AI के इस जमाने में भूत और भविष्य की स्थितियों को देख पा रहे हैं। अब AI ने एक राम भजन को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में प्रस्तुत किया है। यह राम भजन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लता मंगेशकर की आवाज में इस भजन को सुनकर लोग इसे अद्भुत बता रहे हैं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि सच कहूं इससे अच्छा और कोई नहीं है, असली वाला तो मैं कभी सुनता ही नहीं था पर इसे पूरा सुना। एक ने लिखा कि इस भजन को गाने वाले प्रेम भूषण जी की आवाज में यह गाना सबसे अच्छा लगता है।

एक ने लिखा कि सच कहूं तो इस गाने में लता मंगेशकर की आवाज भले मिलती जुलती हो लेकिन उनकी भावना की कमी महसूस हो रही है। वह गाने में जान डाल देती थीं। एक ने लिखा कि अच्छा प्रयास है लेकिन दीदी की आवाज में मौजूद वो जादू नहीं है इसमें। एक ने लिखा कि ये इतना प्यारा है कि इसे घंटों सुनता ही रहूं।

यह भी पढ़ें : कुत्तों की इस हरकत से परेशान हुआ शहर, सभी डॉगी का होगा DNA टेस्ट; क्या है वजह

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक Youtube वीडियो शेयर कर कहा था कि जैसा कि देश बड़े उत्साह के साथ 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है, जिन लोगों की कमी खलेगी उनमें से एक हमारी प्यारी लता दीदी हैं। यहां उनके द्वारा गाया गया एक श्लोक है। उनके परिवार ने मुझे बताया कि यह आखिरी श्लोक था जिसे उन्होंने रिकॉर्ड किया था।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 21, 2024 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें