---विज्ञापन---

डायन के शक में गर्भवती महिला की हत्या कर टुकड़ों में काटा, पाकिस्तान में ऐसे खुली पोल

Pakistan Crime News: पाकिस्तान में एक गर्भवती महिला की दर्दनाक हत्या हुई है। परिवार वालों ने ही मिलकर महिला को मार डाला और फिर उसके दर्जनों टुकड़े कर दिए लेकिन गुनाह छुपा नहीं पाए और पकड़े गए।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 18, 2024 08:12
Share :

Pakistan Crime News: पाकिस्तान में एक महिला की दर्दनाक हत्या हुई है. महिला एक बच्चे की मां थी और वह गर्भवती भी थी। हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गई कि सुनने वाले कांप उठे। हत्या के बाद ससुराल वालों ने गुनाह छुपाने की कोशिश की थी लेकिन जब पुलिस की जांच हुई तो सारी सच्चाई सामने आया गई। क्या काला जादू के लिए एक गर्भवती महिला को ससुराल वालों ने मार डाला और उसे टुकड़ों में काट दिया।

घटना पिछले सप्ताह लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर सियालकोट जिले के दासका इलाके की है। जारा कादिर नाम की महिला पिछले हफ्ते ही लापता हुई थी। इसके बाद पुलिस को एक महिला की कटी हुई लाश मिली। जब उसकी शिनाख्त करवाई गई तो ससुराल वालों ने पहचान कर ली।

---विज्ञापन---

पूछताछ में सामने आया चौंकाने वाला सच

पुलिस ने जांच के बाद चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सास सुघरान बीबी, उसकी बेटी यास्मीन, उसका पोता हमजा और दूर के रिश्तेदार नवीद शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन चारों ने सोते वक्त जारा के चेहरे को तकिए से दबा दिया। जब जारा की मौत हो गई तो उसके चेहरे को जला दिया।


पहचान ना हो सके, इसके लिए चेहरा जला दिया। इसके बाद जारा के शरीर के दर्जनों टुकड़े कर दिए, फिर उसे तीन बोरियों में भरकर नाले में फेंक दिया। बताया गया कि जारा गर्भवती थी और एक बच्चे की मां भी थी। जारा की सास ने बताया कि उसे जारा पर शक था कि वह काला जादू करती है और बेटा पैसे भी उसे ही देता था।

यह भी पढ़ें : जिस शख्स की मौत पर बना रहे थे शोक वो जिंदा लौटा तो डरा परिवार

जारा एक पुलिस अधिकारी की बेटी थी। जिसने करीब चार साल पहले कादिर अहमद से शादी की थी। दोनों का एक तीन साल का बेटा भी है। शादी के बाद ही जारा अपने पति के साथ सऊदी अरब चली गई थी। कुछ महीने पहले ही वह पाकिस्तान लौटी थी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 18, 2024 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें