---विज्ञापन---

पालतू बिल्ली ने मालिक के बॉस को भेज दिया इस्तीफा और चली गई नौकरी; जानें कैसे हुआ ये कांड

Weird News : चीन की एक महिला घर में कई बिल्लियों को शरण दे रखी थी लेकिन इन्हीं में से एक बिल्ली ने उसकी नौकरी छीन ली। महिला ने बताया कि अब और नौकरी की तलाश कर रही है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 20, 2025 16:46
Share :

Weird News : घर में पालतू जानवरों को रखना कई लोगों का शौक होता है। कुछ लोग जानवरों के प्रति प्रेम के चलते भी उन्हें अपने घर में रखते हैं। कई बार ये जानवर अनजाने में अपने मालिक के साथ बड़ा कांड कर देते हैं। हाल ही में एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। महिला ने अपने घर में कई बिल्लियों को शरण दे रखी थी, इन्हीं बिल्लियों की वजह से उसकी नौकरी चली गई।

पूरा मामला दक्षिण-पश्चिमी चीन के चोंगकिंग नगरपालिका का बताया जा रहा है। 25 साल की महिला अपनी नौकरी से तंग आ गई थी। वह नौकरी छोड़ना चाहती थी लेकिन उसको इस बात का डर था कि अगर उसके पास नौकरी नहीं रही तो बिल्लियों को खाना कहां से खिलाएगी। उसके पास बिल्लियां एक दो नहीं बल्कि करीब दस थीं।

---विज्ञापन---

महिला ने नौकरी छोड़ने के लिए पत्र भी लिखकर अपने लैपटॉप में रख लिया था, बस एक बटन दबाकर उसे बॉस तक भेजना था लेकिन वह अपने भविष्य को सोचकर ऐसा नहीं कर पा रही थी। वह अपने लैपटॉप को छोड़कर वहां से चली गई। इसके बाद तो बिल्लियों ने कांड कर दिया।

यह भी पढ़ें : जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख डाक्टरों के उड़े होश

---विज्ञापन---

लैपटॉप ऑन था, मेल खुला था। इसी बीच एक बिल्ली लैपटॉप पर कूद पड़ी। बिल्ली से सेंड का बटन दब गया और मेल बॉस के पास चला गया। सीसीटीवी में भी यह घटना कैद हो गई। महिला ने जब देखा कि बिल्लियों की वजह से उसके इस्तीफे का मेल बॉस तक पहुंच गया तो उसने तुरंत फोन करके अपनी बात बताई और इसे ना स्वीकार करने की अपील की।

यह भी पढ़ें : स्पोर्ट्स शू पहनने पर गई थी नौकरी, मिलेंगे 30 लाख, कोर्ट ने दिलाया मुआवजा

हालांकि बॉस ने उसकी अपील और बात को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद उसे कंपनी से मिलने वाले बोनस और नौकरी दोनों से हाथ धोना पड़ गया। महिला ने कहा कि वह नई नौकरी खोज रही है क्योंकि उसे अपनी बिल्लियों को पालना है और उन्हें खाना खिलाना है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 20, 2025 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें