---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

फेमस Youtuber की पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, कपल ने बताई सच्चाई

Pakistan Youtuber Viral Video : पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर सार उर रहमान उर्फ डकी की पत्नी का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो बनाने वाले का सुराग देने पर लाखों रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

Author Published By : Avinash Tiwari Updated: May 1, 2024 12:39
Ducky Bhai Wife Aroob Jatoi Viral

Pakistan Youtuber Viral Video :  सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर की पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद यूट्यूबर कपल ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि जिस किसी ने यह वीडियो शेयर किया है, उसकी जानकारी देने वाले को इनाम दिया जाएगा।

यूट्यूबर की पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल 

सार उर रहमान उर्फ डकी पाकिस्तान के प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। उनकी पत्नी आरूब जटोई भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति के साथ व्लॉगिंग करती हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आरूब जटोई बिना कपड़ो के दिखाई दे रही हैं।

---विज्ञापन---

कपल ने बताया डीपफेक 

हालांकि पाकिस्तानी कपल ने इस वीडियो के वायरल होने बाद इसे डीपफेक बताया है। साथ ही यह भी बताया कि किस वीडियो को एडिट करके आरूब जटोई का चेहरा लगाया गया है। इतना ही नहीं, डकी ने इस डीपफेक वीडियो को बनाने वाले का सुराग देने पर लाखों रुपये इनाम देने की घोषणा की है।


फेमस यूट्यूबर डकी ने अपनी पत्नी की डीपफेक वीडियो बनाने वाले का सुराग देने वाले को 1 मिलियन रुपये (दस लाख) देने का ऐलान किया है। वहीं पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है। जांच में शामिल अधिकारियों ने कहा कि आम जनता ऐसे फेक वीडियो से सावधान रहे और आरोपियों को पकड़ने में मदद करे।

यह भी पढ़ें : यूपी में कन्नौज के क्लासरूम में तैरने लगे बच्चे, देखें सरकारी स्कूल की गजब व्यवस्था

हालांकि डकी का विवादों से पुराना नाता रहा है, उन्हें पसंद करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। ऐसे में कुछ लोग पत्नी के वायरल वीडियो को एक स्टंट बता तरहे हैं तो कुछ सहानुभति जता रहे हैं।

First published on: May 01, 2024 11:34 AM

संबंधित खबरें