पाकिस्तानी की बिगड़ चुकी अर्थव्यवस्था और खराब हो चुके हालात के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के स्टाफ और यात्रियों के बीच बहस हो रही है। बताया जा रहा है कि जहाज में तेल ही नहीं था, इसके बाद यात्रियों को बिना सूचना दिए ही उड़ान कैंसिल कर दी गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री स्टाफ से कह रहा है कि आखिर समस्या क्या है, आप अपने किसी सीनियर अधिकारी को बुला दीजिये। उनके पांव में मेहँदी लगी है या वो किसी प्रोटोकॉल में व्यस्त हैं। कम से कम हमसे आकर बात तो करें। वहीं एक अन्य ने कहा कि मेरी तो दुबई में मीटिंग थी और सुबह पांच बजे से यहां जलील हो रहा हूं।
काफी देर तक बहस करने के बाद एयरलाइन स्टाफ ने कहा कि फ्यूल की समस्या के कारण ही उड़ान रद्द कर दी गई है। इस पर यात्री कह रहे हैं कि हम तो पैसा देकर जा रहे हैं तो हमारे लिए फ्यूल नहीं है और नेता फ्री में सफर करते हैं तो उनके लिए फ्यूल है। इस PIA को बेच क्यों नहीं देते?
देखिए वीडियो
Situation in #Pakistan, no feul for PIA planes…. pic.twitter.com/qV8Mf81JB7
---विज्ञापन---— Fakhar Yousafzai (@fakharzai7) December 18, 2023
किसी सीनियर अधिकारी के ना आने पर एक शख्स ने स्टाफ से कहा कि अगर हम किसी दुकान में जाते हैं ना, वहां कोई समस्या आती है तो उसका मालिक या सीनियर एक बार जरूर पूछने या सफाई देने आता है, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का कोई भी अधिकारी क्यों नहीं आ रहा है? एक यात्री तो यह तक कह रहा है कि मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है , कृपया ये तो बता दें कि ये जहाज आज जाएगा या नहीं, हालाँकि स्टाफ के पास इसका भी कोई जवाब नहीं था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक शख्स ने लिखा कि इनके यहां जहाज के लिए फ्यूल नहीं है, खाने के लिए आटा नहीं और मांगते हैं कश्मीर ! एक ने लिखा कि प्लेन उड़ाने को फ्यूल नहीं मिला और 300 बार भारत से लड़ने के लिए हसरत पाले हुए हैं। एक अन्य ने लिखा कि ऐसा ना हो अगली बार जब जहाज से जाने के लिए टिकट खरीदें और सामान की जगह यात्रियों से फ्यूल लाने के लिए कह दिया जाए। एक ने लिखा कि इसमें कोई नई बात नहीं। पैसे में देरी और अन्य कारणों के कारण तेल की आपूर्ति ना होने पर अधिकांश एयरलाइंस और तेल कंपनियों के साथ ऐसी चीजें होती हैं।