---विज्ञापन---

गजब! एक नींबू का वजन पांच किलो, विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही हुआ ये कमाल

Five Kilos Of Lemon In India : इस तरह के नींबू आमतौर पर भारत में नहीं मिलते, लेकिन कर्नाटक के कोडागु के एक शख्स ने कमाल कर दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 21, 2023 13:27
Share :
5kg lemons
Photo Source: starofmysore

Five Kilos Of Lemon In India: कई जगहों पर नींबू बड़े आकार में पैदा किए जाते हैं लेकिन भारत में ऐसे नींबू नहीं उगते थे। अब एक भारतीय किसान के खेत में पांच किलो वजन के नींबू लगे हैं। नींबू का आकार देखकर लोग हैरत में हैं कि आखिर ये हुआ कैसे? विजू सुब्रमणि नाम के शख्स ने जब विशाल नींबू को देखा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता विजू सुब्रमणि ने करीब चार साल पहले मैसूर से एक नींबू खरीदा था। इसे कॉफी के पौधे के बीच रख दिया , इसमें से दो पौधे निकले। कुछ दिन बाद सुब्रमणि ने इन दोनों पौधों को उस जगह पर लगा दिया, जहां पर जैविक खाद एकत्रित की गई थी।

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि लगभग तीन साल तक पौधा बेहद सुस्त और मुरझाया सा रहा। वह इसको लेकर चिंतित थे और परेशान थे क्योंकि इसमें फल और फूल लगने के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे लेकिन चौथे साल इसमें फूल लग गए। फिर इस पौधे में नींबू लगे उनके आकार को देखकर खुद विजू सुब्रमणि भी हैरत में थे।

आम तौर पर एक नींबू का वजन 50 ग्राम के आस पास होता है लेकिन विजू सुब्रमणि के पेड़ में लगे नींबू का वजन लगभग 5 किलो है। इस नींबू का वजन तरबूज के भी वजन से भी अधिक है। गाजा प्रजाति का नींबू सबसे बड़ा माना जाता है। ऐसे नींबू अपने अनुकूल पर्यावरण की वजह से यूरोप में बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।

विजू सुब्रमणि ने इन नींबुओं को एक मंदिर में दान कर दिया है। इस नींबू के आकार को देखकर लोगों में मन में बनी सामान्य आकार के नींबू की धारणा टूट गई है। इस नींबू और इसके छिलके को जूस और अचार बनाने के काम में लिया जाता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 21, 2023 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें