Mumbai Local Train Stunt Video Viral: दुनिया में कई तरह के अलग-अलग नशे हैं, लेकिन आजकल जिस तरह से दुनिया तेजी से डिजिटल हो रही है, उसमें एक नशा ऐसा है जिसकी लत लगभग हर दूसरे इंसान को है। हम बात कर रहे हैं फोन या मोबाइल के एडिक्शन की। आलम तो ये है कि खतरनाक और जोखिम भरे स्थिति में भी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बाज नहीं है। इसका ताजा मामला मुंबई लोकल ट्रेन से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति चलती ट्रेन के गेट पर लगे वैक्यूम हुक में फोन को टिका कर लीड ले गाने सुनते दिखाई दे रहा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या है वायरल वीडियो में
इस वायरल वीडियो में लोगों से भरी मुंबई लोकल ट्रेन के गेट पर खड़ा एक व्यक्ति अपने फोन में लीड से गाने सुनता दिखाई दे रहा हैं। लेकिन इस वीडियो का आकर्षक पॉइंट उस व्यक्ति गाना सुनना नहीं था बल्कि उसके फोन रखने का स्टाइल है, जोकि बहुत ही जोखिम भरा है। इस व्यक्ति ने अपने फोन को ट्रेन के गेट पर लगे वैक्यूम हुक पर अटकाया हुआ है और लीड से गाने सुन रहा है। स्टेशन के दूसरे साइड से लोग व्यक्ति के इस स्टंट को देख हैरान है। उन्हीं लोगों में से एक ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: जब जापान की सोशल मीडिया स्टार ने लगाए ‘गुलाबी शरारा’ पर ठुमके
लोगों के मजेदार कमेंट
इस वीडियो के स्क्रीन कैप्शन में तंज के रूप में ‘ये टेक्नोलॉजी देश से बाहर नहीं जानी चाहिए’ लिखा हुआ है। जानकारी के अनुसार, ये वीडियो पश्चिमी रेलवे मुंबई लोकल ट्रेन की है। इस वीडियो का कमेंट बॉक्स भी लोगों के अजीबो- गरीब कमेंट से भरा हुआ है। एक यूजर ने व्यक्ति की इस हरकत पर कमेंट करते हुए ‘मोये मोये’ लिखा। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इसलिए मुंबई में एक लोकल सक्सेसफुल नहीं हो रही!’