---विज्ञापन---

Motorola Razr 40 की कीमत गलती से रिवील, जानें कब तक देगा भारत में दस्तक?

Motorola Razr 40 Price Revealed: भारत में मोटोरोला रेजर 40 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस सीरीज में मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 शामिल होगा, जिसको भारत में 3 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही मोटोरोला रेजर 40 की कीमत गलती से रिवील […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 29, 2023 09:16
Share :
Motorola Razr 40 Price Revealed in India, Motorola Razr 40 Price , Moto Razr 40 Price, Motorola Razr 40, Motorola, Razr 40 Price

Motorola Razr 40 Price Revealed: भारत में मोटोरोला रेजर 40 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस सीरीज में मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 शामिल होगा, जिसको भारत में 3 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही मोटोरोला रेजर 40 की कीमत गलती से रिवील कर दी गई है।

दरअसल, 28 जुलाई बुधवार को अमेजन पर गलती से मोटोरोला रेजर 40 की कीमत का खुलासा हो गया है। आगामी फोल्डेबल पहले से ही चीन में उपलब्ध है। जबकि, भारतीय वर्जन के बारे में पिछले काफी समय से लीक सामने आ रही हैं। आइए मोटोरोला रेजर 40 की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Motorola Razr 40 Specs

मोटोरोला रेजर 40 का भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन चीन में मौजूद मॉडल के समान हो सकता है। इस फोल्डेबल फोन में 6.9-इंच pOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC होगा, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 33W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी यूनिट होगी।

ये फोन डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Motorola Razr 40 Price

अमेजन इंडिया ने मोटोरोला रेजर 40 की कीमत को गलती से रिवील कर दिया है। लिस्टिंग के अनुसार फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होगी। अभी तक मोटोरोला रेजर 40 या मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अभी तक लिस्ट नहीं की गई है।

चीन में मोटोरोला रेजर 40 को पिछले महीने 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 4,299 (लगभग 49,000 रुपये), 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 4,699 (लगभग 54,500 रुपये) है।

कीमत के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर बैंक ऑफर की डिटेल्स भी पहले सामने आ गई है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड और एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप 10 प्रतिशत की छूट का लाभ पा सकते हैं।

First published on: Jun 29, 2023 09:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.