---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

18वें बर्थडे से पहले बेटे का कत्ल कर बोली मां-यही उसका गिफ्ट, इतनी बेरहमी क्यों?

Mother Murder her Son: एक 39 साल की महिला ने अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। केटी ली नाम की इस महिला ने अपने बेटे के 18वें बर्थडे से ठीक एक दिन पहले इस हत्या को अंजाम दिया। इसके बाद महिला ने खुद ही पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Feb 28, 2025 19:05
Mother Killed Son

Mother takes her son life: यह दिल दहला देने वाला मामला मेंटल हेल्थ, फैमिली डायनेमिक्स और इमोशनल वेट को लेकर महत्वपूर्ण सवाल उठाता है, जो कभी-कभी अकल्पनीय घटना को जन्म दे सकता है। यह दिल दहला देने वाली घटना अमेरिका के मिशिगन की है। इस दुखद और विचलित करने वाली घटना ने पूरी कम्युनिटी को हिलाकर रख दिया है। मिशिगन की एक मां पर अपने 17 वर्षीय बेटे की उसके 18वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले कथित तौर पर हत्या करने का आरोप लगा है। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला ने खुद ही पुलिस को फोन कर इस घटना की जानकारी दी।

मां ने किया चौंकाने वाला दावा

फॉक्स17 की रिपोर्ट के अनुसार, 39 वर्षीय कैटी ली (Katie Lee) पर अपने बेटे के अनुरोध पर उसकी जान लेने का आरोप लगा है। हत्या के पीछे महिला ने जो वजह बताई है वह और भी काफी चौंकाने वाली है। महिला का कहना है कि उसने अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की, यही उसका बर्थडे गिफ्ट है। महिला का दावा है कि उसके बेटे ने वयस्क होने से पहले ही उससे अपनी जान लेने के लिए कहा था। इस हृदय विदारक घटना से संबंधित डिटेल लगातार सामने आ रहे हैं और इस कहानी पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है।

---विज्ञापन---

महिला का कबूलनामा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना का पता तब चला जब केटी ली ने खुद पुलिस को फोन किया और अपने बेटे ऑस्टिन पिकार्ट (Austin Pikaart) की हत्या करने की बात कबूल की। ​​अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, ली ने अपने बेटे की चाकू से गला रेत कर हत्या करने की बात स्वीकार की है। उसने दावा किया कि ऑस्टिन ने 18 साल का होने से पहले ही उससे अपनी जान लेने की इच्छा जताई थी इसलिए उसके बर्थडे से ठीक पहले इस घटना का अंजाम दिया।

जान देने के लिए मां-बेटे ने पहले अपनाया था यह तरीका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ली ने और भी अधिक भयावह जानकारी देते हुए कहा कि उसने और उसके बेटे ने कई घंटे पहले दवा का ओवरडोज लेने का प्रयास किया था, लेकिन उनका प्रयास विफल हो गया था। लेकिन, ऑस्टिन वयस्क होने से पहले मरने की इच्छा व्यक्त करता रहा, जिसके कारण उसकी मां ने उसके अनुरोध पर इस घटना को अंजाम देने का दुखद निर्णय लिया।

---विज्ञापन---

महिला खुद भी देना चाहती थी जान

पुलिस ने बताया कि केट ली द्वारा फोन करने के बाद जब वे वहां पहुंचे तो घटनास्थल को देखकर हैरत में पड़ गए। रिपोर्टों के अनुसार, ली अपार्टमेंट के दरवाजे पर खून से सना हुआ एक चाकू पकड़े हुए खड़ी थी। अपनी सुरक्षा के डर से, अधिकारियों ने तुरंत अपने हथियार निकाले और ली को चाकू नीचे गिराने का आदेश दिया। हालांकि, ली ने पुलिस के निर्देश को मानने से इनकार कर दिया। एक अधिकारी ने उसे नियंत्रित करने के लिए एक टेजर (Taser) का उपयोग करने का प्रयास किया, लेकिन टेजर डिवाइस ने काम नहीं किया। जब ली ने एक बार फिर चाकू निकालने की कोशिश की तो पुलिस के साथ उसका संघर्ष हुआ, लेकिन अधिकारी उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार करने में सफल रहे। गिरफ्तारी के दौरान ली ने कथित तौर पर अधिकारियों से विनती की कि वे उसकी भी जान ले लें। दरअसल, महिला खुद भी जान देना चाहती थी लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने कहा कि कृपया मुझे मार दें, ताकि मैं अपने बेटे के पास रह सकूं।

गंभीर आरोपों का सामना कर रही केट ली

बता दें कि केटी ली पर अब हत्या का आरोप है और अगर वह दोषी पाई जाती है तो उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। वर्चुअल कोर्ट में पेशी के दौरान ली पूरी कार्यवाही के दौरान परेशान और रोती हुई नजर आईं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थिति की गंभीरता के बावजूद, केट ली के परिवार ने कोर्ट रूम गैलरी से चिल्लाकर अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं केट ली’।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Feb 28, 2025 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें