---विज्ञापन---

सड़क पर फैले नोट ही नोट, सूटकेस भरते रहे लोग, Viral Video पर यूजर्स बोले-हमें मिल जाएं

Money On The Road Viral Video: आज के जमाने में बिना मेहनत के एक भी पैसा हाथ नहीं लगता। आम आदमी को अच्छी और आरामदायक लाइफ पाने के लिए पैसा कमाने में कई साल लग जाते हैं लेकिन क्या हो अगर सड़क पर ही पानी की तरह पैसा बहता मिल जाए? रखने की जगह कम पड़ जाए पर पैसा कम न हो। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 13, 2024 21:35
Share :
Money On The Road Viral Video
Money On The Road Viral Video

Money On The Road Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देख कभी लोग हंसी के मारे लोट-पोट हो जाते हैं तो कभी हैरान। कई बार तो ऐसी वीडियो देखने को मिलती है जो आम आदमी का सिर्फ एक सपना होता है लेकिन क्या हो अगर आपको रोड पर इतने पैसे पड़े मिले कि पूरी सड़क ही ढक जाए। हाल ही में यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सूटकेस में भरकर ले जा रहे नोट

आज के जमाने में अगर कोई आपको कहे कि सड़क पर पैसा बिखरा हुआ है और लोग उसे सूटकेस में भरकर ले जा रहे हैं, आपका इसपर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा। नीचे शेयर की गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह रोड पर बहुत सारे नोट बिखरे हुए हैं और दो लोग उन नोटों को सूटकेस में भरने में लगे हैं। यह वीडियो देखने के बाद हर किसी के दिमाग में आएगा कि अगर इतना पैसा मिल जाए तो लाइफ सेट हो जाए। देखने से लग रहा है कि ये नोट मिडिल ईस्ट के किसी देश के हैं। यह वहीं की करेंसी लग रही है।

क्या बोले इंस्टाग्राम यूजर्स?

वीडियो को इंस्टाग्राम पर किसी MR.goodluck नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अभी तक 98 मिलियन से ज्यादा से लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देख इंस्टाग्राम यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या मैं इसमें आपकी मदद कर सकता हूं? तो वहीं दूसरे ने लिखा कि इतना पैसा मिल जाए तो पूरे मोहल्ले की लाइफ बन जाए।

हालांकि, ये सभी नोट असली हैं या नकली इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है और न ही इसकी कोई प्रमाणिकता है। यह यूजर इंस्टाग्राम पर अक्सर नोटों से भरी वीडियो डालता रहता है। अगर ये नोट असली हैं तो किसी आम आदमी के लिए यह एक सपने जैसा है।

First published on: Mar 13, 2024 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें