Viral Girl Monalisa Latest Video: प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा की किस्मत ने ऐसी करवट ली की वो स्टार बन गईं। अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से वो रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गई थीं। अब डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए चुन लिया है। ‘द मणिपुर डायरी’ में वो बतौर एक्ट्रेस जल्द नजर आने वाली हैं। इससे पहले ही उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। किसी में वो डांस मूव्स से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं। कभी अपने एक्शन से हैरान कर रही हैं। चलिए देखते हैं मोनालिसा के वायरल वीडियो।
मोनालिसा ने कैसे गुंडों को चटाई धूल
हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अकेली मोनालिसा 4 से 5 गुंडों संग लड़ती नजर आ रही हैं। सिंपल सी दिखने वाली लड़की के एक्शन सीन ने सभी को हैरान कर दिया। ऐसा नहीं है कि उन पर गुंडों ने हमला किया हो। दरअसल ये फिल्म की शूटिंग के दौरान का सीन है जिसमें वो हाथ में लठ लिए वार पर वार करती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘टीम इंडिया के ऑलराउंडर के घर पैदा होंगे जुड़वा’ नीतीश राणा ने इंस्टाग्राम पर दी गुड न्यूज
प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिसा अब फिल्मों में शूटिंग कर रही है। गुंडों को मार रही है। मोनालिसा वायरल गर्ल pic.twitter.com/Er8qgjFf2l
---विज्ञापन---— suman (@suman_pakad) March 5, 2025
डांस मूव्स ने जीता दिल
मोनालिसा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मोनालिसा कुछ लड़कियों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि कुछ दिन पहले तक ये कहा जा रहा था कि उन्हें डांस आता नहीं है, लेकिन वो सीख रही हैं। इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ठान लिया है कि वो एक्टिंग की दुनिया में कोहराम मचाकर रहेंगी। अब देखिए न इतनी जल्दी उन्होंने कैसे अपने डांस स्किल्स में सुधार किया है।
सिंगिंग में भी परफेक्ट हुई मोनालिसा
मोनालिसा न सिर्फ डांस में बल्कि सिंगिंग में भी परफेक्ट होती नजर आ रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो गाना गाती नजर आ रही हैं। हालांकि ये गाना वो अपनी आवाज में नहीं गा रही हैं, लेकिन लिप्सिंग इतनी परफेक्ट है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
ठुमकों ने जीता दिल
मोनालिसा की डांस प्रैक्टिस जोरों पर चल रही है। एक दिन पुराने वीडियो में ग्रीन कलर का सूट पहने वायरल गर्ल बड़ी ही नजाकत के साथ ठुमके लगा रही हैं। हालांकि वीडियो देख साफ पता चल रहा है कि डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं।
मोनालिसा का बदला लुक
महाकुंभ में सिंपल सी दिखने वाली मोनालिसा ने जब से फिल्म साइन की है उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है। वायरल गर्ल का ऐसा शानदार मेकओवर किया गया है कि हर कोई उसे देख हैरान है।
All of you first tell us which film Mahakumbh’s viral girl Monalisa Bhosle is doing these days,
we will collect this tax from her today. #LagaanTrophy pic.twitter.com/OZFpdgDrRS— Khem Singh Yadav (@Khemsinghyadav9) February 6, 2025
इस वीडियो में आप देख सकते हैं परफेक्ट लुक और ड्रेसिंग सेंस में वो बेहद हसीन लग रही हैं। हालांकि इस वीडियो में एआई का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें: हनीमून से अगले दिन पैदा हुआ बच्चा किसका? न्यूली मैरिड कपल की इस बात पर बनी सहमति